Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बरेली: पुलिस ने इदरीस और इकबाल को हाफ एनकाउंटर के बाद पकड़ा, हिंसा के दौरान फायरिंग का आरोप

बरेली: पुलिस ने इदरीस और इकबाल को हाफ एनकाउंटर के बाद पकड़ा, हिंसा के दौरान फायरिंग का आरोप

बरेली पुलिस ने इदरीस और इकबाल नाम के दो लोगों का हाफ एनकाउंटर कर उन्हें गिरफ्तार किया है। इन दोनों लोगों पर शुक्रवार को हिंसा के दौरान गोलीबारी करने का आरोप है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Shakti Singh Published : Oct 01, 2025 12:06 pm IST, Updated : Oct 01, 2025 01:10 pm IST
Police Encounter- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT पुलिस एनकाउंटर में पकड़े गए आरोपी

बरेली हिंसा मामले में पुलिस ने इदरीस और इकबाल नाम के दो लोगों को हाफ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों का पुलिस के साथ आमना-सामना बरेली के सीबी गंज के पास हुआ था। पुलिस ने इदरीश और इकबाल के पास से दो तमंचे बरामद किए हैं। एनकाउंटर के दौरान इदरीश और इकबाल दोनों के पैर में पुलिस की गोली लगी। इदरीस और इकबाल पर हिंसा वाले दिन कोतवाली के पास पुलिस टीम पर फायरिंग करने का आरोप है। हिंसा के दौरान इदरीश और इकबाल ने बरेली के एसपी सिटी के गनर से एंटी रॉयट गन छीनी थी। वह भी पुलिस ने बरामद कर ली है।

बरेली हिंसा को लेकर पुलिस ने करीब 8 लाख सबस्क्राइबर वाले यूटूबर को भी गिरफ्तार किया है। बरेली पुलिस ने मोईन नाम के यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। वह बरेली का रहने वाला है। मोईन के यूट्यूब पर 7 लाख 71 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। मोईन यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाता था। बरेली पुलिस ने 26 सितंबर को हुई हिंसा मामले में मोईन को गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला?

26 सितंबर को बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र में इस्लामिया इंटर कॉलेज के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने दंगा करने की योजना बनाकर पुलिस पर फायरिंग की थी। आरोपियों ने ईंट-पत्थर और एसिड बोतल से हमला किया था। इस दौरान एक सिपाही की सरकारी एंटी रायट गन छीन ली गई थी। इस घटना को लेकर पुलिस ने कई मामले दर्ज किए थे। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक सितंबर को बण्डिया नहर हाइवे पुलिया के पास चेकिंग शुरू की। इस दौरान दो संदिग्ध लोगों को मोटरसाइदकल पर आते देखा गया। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

आरोपी इदरीश के दाहिने पैर में और इकबाल के बायें पैर में गोली लगी। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बरेली जिला अस्पताल भेजा गया। दोनों आरोपियों का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इदरीश उर्फ बोरा/गोरा, उम्र 50 साल, शाहजहांपुर का रहने वाला है। उसके ऊपर करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी और डकैती, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट के मुकदमे फतेहगढ़, शाहजहांपुर, हरदोई में दर्ज हैं। इकबाल, उम्र 48 साल, शाहजहांपुर का रहने वाला है। उसके ऊपर हरदोई, शाहजहांपुर और सीतापुर की अलग-अलग थानों में करीब 17 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी और घर में सेंधमारी, डकैती,गैंगस्टर एक्ट,आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-

लखनऊ: फ्लाइट में गाली-गलौज कर रहा था शख्स, BJP विधायक ने रोका तो करने लगा हाथापाई, सरोजनी नगर थाने में मामला दर्ज

मुफ्फरनगर सड़क हादसा: खड़े ट्रक में पीछे से घुसी अर्टिगा कार, 2 महिला समेत 6 की मौत

 

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement