Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे', जानें सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसा क्यों कहा

'बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे', जानें सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसा क्यों कहा

'बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे, नेक रहेंगे', उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान को लेकर चर्चा हो रही है।आइए जानते हैं कि सीएम योगी ने ऐसा बयान क्यों दिया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Aug 26, 2024 16:07 IST, Updated : Aug 26, 2024 16:50 IST
up cm Yogi Adityanath - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। सोमवार को आगरा में सीएम योगी ने फिर एक ऐसा बयान दिया है जो कि चर्चा में है। सीएम योगी ने आगरा के एक कार्यक्रम में लोगों को राष्ट्र की एकता का संदेश देते हुए कहा- "बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे।" आइए जानते कि सीएम योगी ने क्या कुछ कहा है। 

बांग्लादेश को लेकर बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। राष्ट्र तब सशक्त होगा जब हम सब एक होंगे। सीएम योगी ने कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे। आप बांग्लादेश में देख रहे हैं, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा को पहुंचेंगे। सीएम योगी ने कहा कि हमें विकसित भारत की कल्पना को स्वीकार करना है। 

राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के अनावरण

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ जनपद आगरा में सोमवार को राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की भव्य प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। यहां सीएम योगी ने कहा कि जिस देश में दुर्गादास राठौर जैसे महान वीर पैदा होते हैं, उस देश का कोई विदेशी आक्रांता बाल भी बांका नहीं कर सकता है। यहां सीएम योगी ने कहा कि क्रांतिकारियों का उद्घोष था। तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें ना रहें। 

ओवैसी ने किया विरोध

AIMIM सांसद औवैसी ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा कि सीएम योगी भारत की तुलना बांग्लादेश से क्यों कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि सीएम योगी शायद भाजपा को कहना चाह रहे हैं कि अगर उनकी पार्टी बंटेगी तो कटेगी। ओवैसी ने कहा कि बांग्लादेश में जो हिंदुओं के साथ जो कुछ भी हो रहा है मैंने उसका खंडन किया था। 

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस कभी नहीं बोली, BJP ने मुझे बचाया', गेस्ट हाउस कांड का जिक्र कर मायावती ने खूब सुनाया


पहले मिठाई फिर कार्रवाई, थाने में शिकायत पर मुहर लगाने के लिए मुंशी ने ली 1 किलो जलेबी की रिश्वत

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement