Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha Elections 2024: दिन-रात शिफ्ट लगाकर EVM की निगरानी कर रहे I.N.D.I. अलायंस के नेता, बताई ये वजह

Lok Sabha Elections 2024: दिन-रात शिफ्ट लगाकर EVM की निगरानी कर रहे I.N.D.I. अलायंस के नेता, बताई ये वजह

औरेया जनपद में 13 मई को मतदान होने के बाद सभी ईवीएम को मंडी समिति औरैया में स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में पैरा मिलिट्री फोर्स की निगरानी में रखा दिया गया था लेकिन विपक्षी गठबंधन और सपा के लोग इन ईवीएम की रखवाली में लगे हुए हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 16, 2024 23:36 IST, Updated : May 16, 2024 23:36 IST
ईवीएम की रखवाली कर रहे...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ईवीएम की रखवाली कर रहे इंडी अलायंस के नेता

उत्तर प्रदेश के इटावा लोकसभा क्षेत्र के औरैया जनपद में सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान 13 मई को संपन्न हो चुका है लेकिन अब इंडी अलायंस के नेता और कार्यकर्ता EVM की निगरानी में लग गए हैं। इंडी अलायंस लोग दिन-रात शिफ्ट में ड्यूटी कर ईवीएम की रखवाली में लगे हुए हैं। औरैया जनपद की सभी ईवीएम मशीन मंडी समिति में बने स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी हैं लेकिन इसके बावजूद सपा सहित इंडी अलायंस के कार्यकर्ता डेरा डालकर निगरानी में लगे हुए हैं।

शिफ्ट लगाकर EVM की रखवाली कर रहे नेता

बता दें कि औरैया जनपद की तीन विधानसभा में दो विधानसभा औरैया और दिबियापुर इटावा लोकसभा का हिस्सा है तो वहीं बिधूना विधानसभा कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में पड़ती है जहां से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रत्याशी हैं। जनपद में 13 मई को मतदान होने के बाद सभी ईवीएम को मंडी समिति औरैया में स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में पैरा मिलिट्री फोर्स की निगरानी में रखा दिया गया था लेकिन विपक्षी गठबंधन और सपा के लोग इन ईवीएम की रखवाली में लगे हुए हैं। सपा नेताओं का कहना है जनता को सरकार पर से भरोसा हट गया है। जनता कह रही हमने इतना वोट दे दिया अब आप लोग जाकर ईवीएम की रखवाली करो। पब्लिक को भी भरोसा नहीं है वह हम लोगों को चैन नहीं लेने दे रही है। हम सभी लोग शिफ्ट लगाकर ईवीएम की रखवाली कर रहे है।

क्या कह रहे सपा नेता?

युवा सपा नेता अमित यादव का कहना है कि पिछले चुनाव में इस तरह के वीडियो सामने आए थे कि कहीं ईवीएम लोडर में, तो कहीं ऑटो में दबी मिली इसलिए पार्टी के निर्देश थे कि ईवीएम की रखवाली के लिए पार्टी के कुछ लोग मुस्तैद रहे, उसी क्रम में हम लोग ईवीएम की रखवाली के लिए दिन-रात स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर मुस्तैद हैं।

वहीं, सपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव पल्लवी पाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने भरपूर सपा के पक्ष में वोटिंग की लेकिन उनको अंदेशा है कहीं उनके वोटों के साथ छेड़छाड़ ना की जाए इसलिए पार्टी से निर्देश मिले हैं कि कार्यक्रताओं की शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी लगाकर ईवीएम की रखवाली की जाए।

(रिपोर्ट- दीपेंद्र सिंह)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement