लखनऊ: यूपी के लखनऊ में थार पर चढ़कर रील बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हाल में ही लखनऊ के 1090 चौराहे का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक खतरनाक स्टंट करते हुए दिख रहा था। युवक थार गाड़ी की छत पर चढ़ा हुआ दिख रहा था। उस वीडियो में डायलॉग सुनाई दे रहा था कि बेटा पैसा तो हम भी बनाएंगे, लेकिन 9 से 5 और जी सर-यस सर हमसे नहीं होगा। हमारा रास्ता थोड़ा अलग है, जहां रिस्क है। ये वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और जैसे ही पुलिस को गाड़ी दिखी, पुलिस ने उसे रोका और रील वाले युवक को पकड़ लिया। जांच में स्टंट करने वाले के इंटीरियर डिजाइनर होने का पता चला है।
ऐसे पकड़ी गई वायरल वीडियो में दिखी गाड़ी
पुलिस के मुताबिक, वायरल वीडियो में दिख रही थार गाड़ी की तलाश के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। 1090 चौराहा क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान समता मूलक चौराहे की तरफ से आ रहे संदिग्ध वाहन को रोका गया। उसका नंबर चेक करने पर वह सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रही गाड़ी से मेल खाता मिला। फिर पूछताछ और कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।
इस धारा में भेजा गया आरोपी का चालान
लखनऊ पुलिस के प्रेस नोट के मुताबिक, थार ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दिलीप रावत बताया। वह लखनऊ के थाना रहीमाबाद के नत्थूखेड़ा गांव का रहने वाला है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन दिलीप के नाम पर ही है। आरोपी की थार गाड़ी को धारा 207, मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया। साथ ही आरोपी के खिलाफ धारा 151/107/116 सीआरपीसी के अंतर्गत कोर्ट में चालान भेजा गया है।
पुलिस ने रीलबाजों को दी चेतावनी
इसके साथ ही लखनऊ पुलिस ने अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों और बिजी रहने वाली सड़कों पर किसी भी तरह का स्टंट ना करें। इस तरह की लापरवाह और गैर-जिम्मेदार हरकतें न सिर्फ खुद की जिंदगी के लिए, बल्कि सड़क पर चल रहे बाकी लोगों के लिए भी गंभीर खतरा हैं। सार्वजनिक शांति, कानून व्यवस्था और यातायात सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।