संभल: यूपी के संभल से लुटेरी दुल्हनों के 4 मामले सामने आए हैं। यहां पिछले डेढ़ महीनों के भीतर गांव के 3 और दिल्ली में रहने वाले गांव के 1 युवक की शादी कराई गई थी, जिनमें 3 दुल्हन शादी के तीन से चार दिन बाद ससुराल में रखा कैश और जेवरात लेकर भाग गईं। जबकि चौथी दुल्हन फरार होने की फिराक में थी लेकिन उस पर शक हुआ तब गांव वालों ने उसे पकड़ लिया है। सूचना के बाद पुलिस ने दुल्हन को पकड़ा और उससे पूछताछ शुरू कर दी।
पैसे को सौदा करके हुई थी शादियां?
ये घटना संभल जिले के कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के गांव पतरौआ की है। गांव में रहने वाले तीन युवकों की अलग-अलग शादियां पिछले डेढ़ महीने के भीतर कराई गईं। जबकि चौथी शादी दिल्ली में रहने वाले गांव के एक शख्स के रिश्तेदार से हुई थी। यह सभी शादियां एक काजल नाम की महिला ने रुपयों का सौदा करके किया था। शादी कराने के नाम पर उसने 50 हजार से लेकर एक लाख तक रकम ली थी। जिनकी शादियां कराई थीं उनमें तीन युवक एक ही गांव के रहने वाले है जो गांव में ही आसपास रहते हैं। जबकि गांव का एक शख्स दिल्ली में रह रहा था।
चौथी दुल्हन पर ग्रामीणों को क्यों हुआ शक?
इन चारों युवकों में से 3 की दुल्हन शादी के तीन से चार दिन बाद ससुराल का कैश और जेवर लेकर भाग गईं। चौथी दुल्हन पकड़े जाने के घंटों बाद घंटों पंचायत हुई और पुलिस को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया गया। ग्रामीणों की तरफ से पकड़ी गई युवती गांव के निवासी राजू की पत्नी पूजा है। उसने पूछताछ करने पर बताया है कि उनका एक गैंग है। और वह ऐसे लोगों को बातचीत के जरिए फंसाता है, जो शादी करने के लिए उतावले हों। पूजा पर शक हुआ तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ा।
मैरिज ब्रोकर ने कैसे फंसाया?
पतरौआ गांव निवासी रामजीमल का आरोप है कि लगभग डेढ़ महीने पहले वो बदायूं जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र में शादी में शामिल होने पहुंचे थे। जहां इस बीच उनकी मुलाकात काजल नाम की एक महिला से हुई। बातचीत के दौरान, उस महिला ने खुद को मैरिज ब्रोकर बताया। रामजीमल भी अपने बेटे भोला की शादी करना चाहते थे और बेटे की शादी की बातचीत काजल की।
शादी कराने के लिए वसूले 1 लाख रुपये
ये सुनते ही शातिर महिला ने देर नहीं की और रामजीमल को अपने मोबाइल फोन में कई लड़कियों की तस्वीरें दिखाईं, जिनमें एक लड़की बेटे के रिश्ते के लिए रामजीमल ने पंसद की। फिर एक महीने पहले काजल ने भोला की शादी एक लाख रुपये लेकर आरती नाम की लड़की के साथ करा दी। और 10 हजार रुपये से दुल्हन के कपड़े खरीदे।
गांव के रहने वाले राजू की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है और उसके दो बच्चे हैं। बच्चों की देखभाल के लिए वह किसी अच्छी महिला के साथ शादी करना चाहता था। काजल से जब उसकी बातचीत कराई गई तब काजल ने 53 हजार रुपये लेकर उसकी भी शादी करा दी।
इसके बाद गांव के ही अजय ने काजल नाम की महिला की ठगी की बात बताई कि मैंने दिल्ली में रहने वाले अपने साढ़ू किशनलाल के बेटे मोनू की शादी 6 दिन पहले कराई थी। काजल ने शादी कराने के एवज में एक लाख रुपये लिए। लेकिन बीते मंगलवार की रात में मोनू की दुल्हन भी दिल्ली ससुराल से घर में रखा कैश और जेवरात लेकर भाग गई।
फिलहाल पुलिस इन लुटेरी दुल्हनों के मामले में जांच कर रही है। पकड़ी गई दुल्हन से पूछताछ कर रही है। कहा जा रहा है कि काजल इसी तरह की शादियां कराकर लोगों के साथ ठगी करती है। पुलिस का कहना है कि जिन युवकों की दुल्हनें फरार हुई है, वो शादी के तीसरे या चौथे दिन नगदी-जेवरात लेकर भाग गईं। कुछ ने शिकायत की है। काजल नाम की महिला ने शादियां रुपये लेकर करवाई थीं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(इनपुट- रोहित व्यास)
यह भी पढ़ें-
चाय का लालच देकर मासूम से दरिंदगी, जंगल में ले जाकर किया 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म