Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में अब एक फोन कॉल पर उठवाएं घर के बाहर पड़ा कूड़ा, नोट कर लीजिए ये नंबर

यूपी में अब एक फोन कॉल पर उठवाएं घर के बाहर पड़ा कूड़ा, नोट कर लीजिए ये नंबर

गली है गंदी या कूड़ा नहीं ले जा रहे सफाई कर्मचारी, अब इसके लिए किसी पार्षद से संपर्क करने या नगर निगम जाने की जरूरत नहीं, बस यूपी अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की तरफ से जारी नंबर मिलाइए और मिनटों में शिकायत दर्ज कराइए।

Written By: Vinay Trivedi
Published : Dec 05, 2025 07:33 pm IST, Updated : Dec 05, 2025 07:34 pm IST
urban development department helpline number- India TV Hindi
Image Source : PEXELS (सांकेतिक तस्वीर) यूपी के अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

UP Urban Development Department Number: गली में गंदगी है या बजबजा रही है नाली, घर के बाहर से कूड़ा नहीं उठता या मोहल्ले की स्ट्रीट लाइट हो गई है खराब, अब टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं। आपको बस एक कॉल लगाना होगा और आपकी समस्या बिना दफ्तरों का चक्कर काटे सुलझ जाएगी। आपके घर के बाहर जो नाली बनी है, अगर वह कई दिनों से जाम है या सड़क पर झाड़ू लगाने वाला कर्मचारी नहीं आ रहा है तो अब ना किसी पार्षद के कार्यालय पर जाने की जरूरत है और ना ही नगर निगम के किसी कर्मचारी से पहचान बनाने की, क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने हर शहरी समस्या का समाधान आपके फोन की एक कॉल की दूरी पर ला खड़ा किया है।

किस नंबर पर करना होगा कॉल?

उत्तर प्रदेश सरकार के अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बड़ी घोषणा की है, “अब हर नगरीय समस्या का समाधान सिर्फ एक कॉल पर!” अपने मोबाइल फोन से बस 1533 डायल करें और बताइए आपकी प्रॉब्लम क्या है। चाहे वह जल भराव हो, स्ट्रीट लाइट की समस्या हो, सफाई व्यवस्था हो, टैक्स भुगतान हो या डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, हर समस्या 1533 पर कॉल करने के बाद सुलझ जाएगी। 1533 पर कॉल करने से फौरन शिकायत दर्ज होगी और समाधान भी मिल जाएगा।

किन-किन परेशानियों के लिए करें कॉल?

यूपी के नगर विकास विभाग की इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, एक नंबर पर कई समाधान होंगे। अगर आप 1533 पर कॉल करते हैं तो गली में लगी स्ट्रीट लाइट जो खराब हो चुकी है वह ठीक हो जाएगी। अगर आपके मोहल्ले में पानी की सप्लाई का पाइप गड़बड़ है या वह लीक होता है तो वह सही हो जाएगा। आपकी गली या नाली में जल जमाव है तो उसकी सफाई हो जाएगी। अगर मोहल्ले में कहीं लावारिस हालत में मरा हुआ पशु दिखे तो भी आप 1533 पर कॉल कर सकते हैं।

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र भी एक कॉल पर बनवाएं

इतना ही नहीं अगर आपका या आपके घर में किसी का बर्थ सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहा है तो भी आप 1533 पर कॉल कर सकते हैं। वहीं, अगर आपके परिवार में किसी का निधन हो गया है तो आपको उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी भाग-दौड़ करने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे 1533 पर कॉल करके सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं। यूपी अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में दावा किया है, “एक कॉल, और आपकी हर परेशानी होगी हल!”

ये भी पढ़ें- 

Explainer: आज का अपना प्यार नहीं है.... कितनी पुरानी है भारत और रूस की दोस्ती? जानकर हो जाएंगे खुश

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ा तनाव, ट्रंप ने दी हमले की धमकी; जानिए क्यों है दोनों देशों के बीच विवाद

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement