Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. देश की GDP में वाराणसी का योगदान ₹1.3 लाख करोड़, सीएम योगी बोले- 'काशी अविनाशी है, यहां PM मोदी के विजन से काम हो रहा'

देश की GDP में वाराणसी का योगदान ₹1.3 लाख करोड़, सीएम योगी बोले- 'काशी अविनाशी है, यहां PM मोदी के विजन से काम हो रहा'

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पीएम मोदी ने वाराणसी से सांसद बनने के बाद काशी के विकास की बात कही थी। उनके विजन के अनुरूप ही काशी में विकास कार्य किए जा रहे हैं और नई योजनाएं लाई जा रही हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 17, 2026 03:52 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 04:07 pm IST
Kashi CM Yogi Adityanath- India TV Hindi
Image Source : PTI काशी में भक्तों की भीड़ (बाएं), सीएम योगी आदित्यनाथ (दाएं)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने बताया कि देश की जीडीपी में काशी ने 1.3 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि यहां पहले श्रद्धालुओं की संख्या 5 हजार से 25 हजार रुपये के बीच थी। अब यह 1.25 लाख से 1.50 लाख तक पहुंच रही है।

सीएम योगी ने कहा, "काशी अविनाशी है। काशी के प्रति हर भारतवासी अपार श्रद्धा का भाव रखता है लेकिन स्वतंत्र भारत में काशी को जो सम्मान मिलना चाहिए था उस समग्र विकास के कार्यक्रम को वो महत्व नहीं मिला जो आजादी के तत्काल बाद प्राप्त होना चाहिए था। पिछले 11-11.5 साल के अंदर काशी एक बार फिर से अपने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण करते हुए उनका संवर्धन भी कर रहा है और भौतिक विकास के कार्यों के माध्यम से नई ऊंचाई को भी प्राप्त कर रहा है।"

पीएम मोदी के विजन से हो रहा काशी का विकास

योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह हमारा सौभाग्य है कि काशी का प्रतिनिधित्व देश की संसद में प्रधानमंत्री मोदी करते हैं। प्रारंभ से ही उन्होंने इस बारे में कहा है कि काशी की पुरातन काया को संरक्षित करते हुए उसे नए कलेवर के रूप में देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाना चाहिए और उसी के अनुरूप पिछले 11-11.5 सालों में काशी की योजनाएं शुरू हुईं। 55,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं काशी के लिए स्वीकृत हुईं। जिनमें से 36 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं लोकार्पित हो चुकी हैं और शेष योजनाएं प्रगतिशील तेजी के साथ आगे बढ़ रही हैं।"

देश की अर्थव्यवस्था में काशी का योगदान

सीएम योगी ने बताया कि 2014 से पहले या काशी विश्वनाथ धाम बनने से पहले यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या 5 हजार से लेकर केवल 25 हजार तक पहुंचती थी। आज उसी काशी में 1.25 लाख से 1.50 लाख श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचते हैं। अकेले काशी ने देश की जीडीपी में 1.3 लाख करोड़ रुपये का योगदान किया है।"

यह भी पढ़ें-

'मन करता है मंत्री को मंच से नीचे फेंक दूं...' सपा सांसद के बिगड़े बोल

यूपी: लव मैरिज के 4 महीने बाद पति ने पत्नी की हत्या की, थाने जाकर बोला, "गला घोंटकर मार दिया, लाश कंबल में पड़ी है"

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement