Published : Nov 22, 2021 09:25 pm IST, Updated : Nov 22, 2021 09:27 pm IST
हक़ीक़त क्या है: ओवैसी को असलम से मिर्ची क्यों लगी?
असलम चौधरी के खिलाफ ओवैसी जमकर बोल रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि यूपी में खुल्लमखुल्ला मुसलमान vs मुसलमान हो रहा है और ये सब शुरू हुआ है दिल्ली के करीब गाजियाबाद से। ऐसा क्या हुआ कि गोली पैर पर चली और बोली बाप तक पहुंच गई? इसकी इनसाइड स्टोरी क्या है? इंडिया टीवी के सीनियर एडिटर पवन नारा ने इसकी पूरी तहकीकात की है।