Kurukshetra: क्या कांग्रेस 2024 में भी कर्नाटक 2023 की तरह जीत दर्ज कर पाएगी ?
Published : May 13, 2023 07:47 pm IST, Updated : May 13, 2023 11:03 pm IST
Kurukshetra: क्या कांग्रेस 2024 में भी कर्नाटक 2023 की तरह जीत दर्ज कर पाएगी ?
कर्नाटक वो राज्य है जिसने बीजेपी को दक्षिण में दाखिला दिलाया था. आज की हार के बाद बीजेपी के रोड टू साउथ में एक ब्लॉक आ गया है. ये सच है कि कर्नाटक में कांग्रेस ने उम्मीद से ज्यादा बड़ी जीत हासिल की है और बीजेपी को अपेक्षा से कम सीटें मिली हैं. लेकिन क्या इतने भर से 2024 की जीत हार तय हो जाएगी ?