'ये काम छोड़ दो भाई', जब स्कैमर ने ठगी के लिए पुलिस को ही कर दिया कॉल, आगे जो हुआ Video में देखें
वायरल न्यूज | 17 Nov 2024, 3:09 PMकेरल पुलिस के त्रिशूर साइबर सेल ने एक ठग का वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह ठग नकली पुलिस वाला बनकर लोगों को चूना लगाने की फिराक में था लेकिन उसकी किस्मत इतनी खराब थी कि उसने स्कैम करने के लिए पुलिस को ही वीडियो कॉल कर दिया।