छात्र ने आंसरशीट पर झेलम युद्ध का विस्तार से किया वर्णन, लेकिन लिख दिया अनाप-शनाप, आप भी देख ही लीजिए कलाकारी
वायरल न्यूज | 05 Nov 2024, 10:56 AMस्कूल के दिनों में छात्र जब परीक्षा देते हैं तो जवाब नहीं पता होने पर आंसरशीट पर अनाप-शनाप लिख देते हैं। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ही एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें जब पूछा गया कि झेलम के युद्ध का वर्णन कीजिए, तो छात्र ने ऐसा आंसर लिखा ने सभी ने अपना सिर पकड़ लिया।