Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. नीलामी के लिए आए अलमीरा में मिला 285 साल पुराना नींबू लाखों में बिका

नीलामी के लिए आए अलमीरा में मिला 285 साल पुराना नींबू लाखों में बिका

नीलामी के लिए आए एक आलमारी के दराज के पीछे से 285 साल पुराना एक नींबू मिला। जो नीलामी में लाखों रुपए में बिका। नींबू के ऑक्शन में लगी बोली देख नीलामीघर के लोग हैरान रह गए।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 04, 2024 04:58 pm IST, Updated : Feb 04, 2024 04:58 pm IST
285 साल पुराना नींबू- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA 285 साल पुराना नींबू

कई बार लोगों को खुदाई में या फिर पुराने घरों में कुछ ऐसी चीजें मिल जाती हैं जो बेशकीमती होती हैं। इन्हे देख लोगों को हैरानी भी होती है। हाल में कुछ ऐसा ही इंग्लैंड में हुआ जब निलामी के लिए जा रही एक आलमारी में 285 साल पुराना नींबू मिला। 285 साल बाद भी नींबू अपने आकार में था। इससे ये पता चलता है कि ये नींबू कोई साधारण नींबू नहीं था। श्रापशायर के ब्रेटेल्स ऑक्शनीयर्स ने बताया कि एक परिवार ने 19वीं सदी की एक आलमारी को नीलामी के लिए दिया था। परिवार ने बताया था कि ये आलमारी उनके मरे हुए चाचा की है।

आलमारी में मिला 285 साल पुराना नींबू

जब एक विशेषज्ञ नीलामी के लिए रखी गई आलमारी की फोटो खींच रहा था तभी दराज के पीछे से ये नींबू मिला। जब नींबू के देखा गया तो उसके ऊपर एक खास मैसेज लिखा था। मैसेज में लिखा था- 'मिस्टर पी लू फ्रैंचिनी द्वारा 4 नवंबर 1739 को मिस ई बैक्सटर को दिया गया।' जब नींबू की उम्र का पता लगाया गया तो पता चला कि ये नींबू 285 साल पुराना नींबू है। नींबू के मिलने के बाद नीलामी घर वालों ने इस नींबू को भी नीलामी के लिए रख दिया। सोचा कि कोई इसके 40 से 60 पाउंड यानी 4200 रुपए तक दे देगा। लेकिन जब ऑक्शन में नींबू की बोली लगी तो लोग हैरान रह गए। 

लाखों में बिका नींबू

नीलामी में ये नींबू 1416 पाउंड (1.48 लाख रुपए) में बिका। जबकि जिस आलमारी से यह नींबू निकला था वह आलमारी सिर्फ 40 डॉलर यानी 3319 रुपए में बिका। नीलामी के लिए आलमारी देने वाले परिवार को ऑक्शन हाउस में आने तक ये नहीं पता था कि आलमारी में ये नींबू है। नींबू 2 इंच चौड़ा और पूरी तरह से सूखा हुआ है लेकिन ये अभी भी अपने उसी आकार में है जिस आकार में ताजे नींबू हुआ करते हैं। नींबू इतने दिनों तक अच्छी तरह से संरक्षित था।

ये भी पढ़ें:

Video: लंदन में इंडियन गर्ल का जलवा, सड़कों पर दुल्हन बनकर लहंगे में घूमते हुए नजर आई लड़की

OMG! इतनी अच्छी इंग्लिश, फर्राटेदार English बोलते दिखी चूड़ी बेचने वाली महिला, सुनने वाले लोगों रह गए हैरान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement