सोशल मीडिया पर आए दिन हैरत भरे बाइक स्टंट के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। कई दफा तो लोगों को ऐसे-ऐसे स्टंट करते देखा गया है, जिसे देखने के बाद लोगों को खुद की आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो गया। लेकिन इस बार जो बाइक स्टंट का वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देख लोगों के होश ही उड़ गए क्योंकि इस वायरल वीडियो में बाइक पर स्टंट दिखाने वाला कोई युवक नहीं बल्कि एक 7 साल का बच्चा था।
बच्चे ने बाइक पर दिखाएं ऐसे स्टंट कि देखने वालों के उड़े होश
वीडियो में देखा जा सकता है कि साइकिल वाली हेलमेट पहने एक बच्चा बाइकर के पास जाता है और उससे उसकी बाइक चलाने के लिए मांगता है। बच्चे के कहने पर वह बाइकर अपनी बाइक उस बच्चे को दे देता है। जिसके बाद बच्चा उस बाइक को इतनी तेज रफ्तार से दौड़ाता है कि लोग उसके लिए ताली बजाने से खुद को रोक नहीं पाएं। थोड़ी देर में बच्चा बाइक का अगला पहिया ऊपर की ओर उठाकर उसे पीछे वाले पहिए पर दौड़ाने लगा। बाइक चलाने की यह अद्भुत कला देख लोग बच्चे की तारीफ करने लगे।
कुछ ने किया तारीफ तो कुछ ने जताई सुरक्षा की चिंता
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @cctvidiots नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर अपनी मिलीजुली प्रतिक्रिया दी। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- बच्चे का आत्मविश्वास और राइडिंग स्किल कमाल की है। दूसरे ने लिखा- बच्चों के लिए इस तरह के स्टंट जानलेवा साबित हो सकते हैं। बाइक वाले को उस बच्चे को बाइक नहीं देनी चाहिए थी।
ये भी पढें:
जेब में पड़ा है 20 रुपए का यह खास नोट तो लखपति बनने से नहीं रोक सकता कोई
सांप ने खा लिया पिंजरे में रखा अंडा, आगे चलकर ऐसी मुसीबत में फंसा कि जान बचानी हो गई मुश्किल