Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. अजय देवगन से आनंद महिंद्रा को क्यों चाहिए Z सिक्योरिटी? कहा- बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रहा हूं

अजय देवगन से आनंद महिंद्रा को क्यों चाहिए Z सिक्योरिटी? कहा- बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रहा हूं

आनंद महिंद्रा और अजय देवगन के ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जानिए क्या खिचड़ी पक रही है?

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Feb 17, 2022 02:55 pm IST, Updated : Feb 17, 2022 08:27 pm IST
Anand Mahindra need Z security from Ajay Devgan truck advertisement - India TV Hindi
Image Source : TWITTER अजय देवगन और आनंद महिंद्रा के ट्वीट्स हो रहे हैं वायरल

Highlights

  • अजय देवगन और आनंद महिंद्रा के ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
  • अजय देवगन, आनंद महिंद्रा की कंपनी महिंद्रा के विज्ञापन में नजर आते हैं।

वायरल न्यूज: आनंद महिंद्रा और अजय देवगन के ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। दोनों ट्विटर पर एक दूसरे के साथ मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें अजय देवगन आनंद महिंद्रा की कंपनी महिंद्रा के लिए विज्ञापन करते हैं। उसी विज्ञापन का एक वीडियो मजाकिया लहजे में ट्वीट करके आनंद महिंद्रा ने जेड सिक्योरिटी की मांग कर ली। 

इन सबकी शुरुआत होती है आनंद महिंद्रा के उस ट्वीट में जिसमें अजय देवगन महिंद्रा के एड के वक्त परेशान नजर आते हैं। वीडियो में अजय कहते दिख रहे हैं- ये बार बार स्क्रिप्ट क्यों बदल रहे हो? पीछे से आवाज आती है- बार-बार नहीं सर बस 4 बार।

'ये रिश्ता..' फेम मोहिना कुमारी की शादी में पहुंचे थे पीएम मोदी, इस राजघराने से रखती हैं संबंध

इस वीडियो के कैप्शन में आनंद महिंद्रा ने लिखा- मुझे जानकारी दी गई कि अजय देवगन को महिंद्रा ट्रक के विज्ञापन शूट के दौरान गुस्सा आ गया। बेहतर होगा कि मैं ये शहर छोड़ दूं इससे पहले वो हमारे ही ट्रक से आ जाए।

अजय देवगन ने रिप्लाई किया- मैं रास्ते में हूं

इसके जवाब में आनंद महिंद्रा कहते हैं कि अपना बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रहा हूं... जेड सिक्योरिटी की गुजारिश करता हूं। 

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और आनंद महिंद्रा के बीच इस मजेदार ट्वीट के पीछे उनके चार नए ट्रकों के विज्ञापन हैं। जिसका खुलासा बाद के ट्वीट में उन्होंने किया है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: कहां हैं तीनों मिहिर विरानी? एक की मौत की खबर ने लोगों को चौंका दिया था

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement