Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. तोता वाला फीचर अब कौए में भी आ गया! वायरल Video देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन

तोता वाला फीचर अब कौए में भी आ गया! वायरल Video देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन

महाराष्ट्र के पालघर में एक बोलने वाला कौवा पाया गया है। इस कौवे को बाबा, काका, ताई, दादा, दादी सभी शब्द याद हैं। इस मशहूर कौवे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Apr 03, 2025 09:42 pm IST, Updated : Apr 04, 2025 03:58 pm IST
बोलने वाला कौवा बना चर्चा विषय।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बोलने वाला कौवा बना चर्चा विषय।

अब तक आपने तोते को बोलते हुए जरूर देखा होगा। तेज याददाश्त के लिए मशहूर तोता सुनी हुई बातें कभी नहीं भूलता और कई बार लोगों की आवाज की नकल भी करता है। लेकिन क्या आपने कभी कौवे को इंसानों की तरह बोलते हुए सुना है? जी हां, यह सुनकर आपको हैरानी होगी, लेकिन महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव में इंसानों की तरह बोलने वाला एक कौवा अब चर्चा में आ गया है। इस अनोखे कौवे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

काळ्या है कौवे का नाम

यह अनोखा कौवा पालघर के वाडा तालुका में, शहापुर तालुका की सीमा पर स्थित गारगांव नाम के एक दूरदराज के गांव में पाया गया है। इस गांव के मंगल्या मुकणे के घर में यह पालतू कौवा रहता है। मुकणे को यह कौवा तीन साल पहले बरसात के मौसम में उनके घर के पास मिला था। उस वक्त यह सिर्फ कुछ ही दिनों का था। उनके बच्चों ने उसे खाना खिलाया और पाला-पोसा। अब यह कौवा उनके परिवार का हिस्सा बन चुका है और इसे “काळ्या” नाम से पुकारा जाता है।

कुत्ते और मुर्गियों से भी कौवे की दोस्ती

यह कौवा घर में किसी सदस्य की तरह घूमता है, खाता-पीता है और घर के सदस्यों के कंधों पर खेलता भी है, जिससे घरवालों का इससे गहरा लगाव हो गया है। सबसे खास बात यह है कि घर के कुत्ते और मुर्गियां भी इस कौवे के साथ खेलते हैं। अगर कोई इसे पकड़ने की कोशिश करता है, तो घर के कुत्ते उसकी रक्षा के लिए झपट पड़ते हैं।

सवाल भी करता है कौवा?

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह कौवा “आई”, “बाबा”, “काका”, “ताई”, “दादा”, “दादी” और “हट” जैसे शब्द भी बोलता है। वायरल वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि यह कौवा एक घर की बेंच पर बैठकर बार-बार “काका, काका” पुकार रहा है। जब कोई जवाब नहीं मिलता, तो वह सवाल करता है, “काका कहाँ हैं?”

चर्चा का विषय बना कौवा

अब यह बोलने वाला कौवा चर्चा का विषय बन चुका है। खास बात यह है कि यह घरवालों द्वारा पूछे गए सवालों के सही-सही जवाब भी देता है, जिससे लोग इसे देखकर दंग रह जाते हैं। यही कारण है कि अब इस अनोखे कौवे को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में गारगांव स्थित मुकणे के घर पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कारीगर तो बहुत देखे होंगे मगर ऐसा नहीं देखा होगा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

मच्छरों का भी अपना स्ट्रगल होता है! वायरल Video देख आपको भी हो जाएगा इस बात पर यकीन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement