क्या आपने ऑप्टिकल इल्यूजन के बारे में सुना है। जिन लोगों ने कभी ऑप्टिकल इल्यूजन के बारे में नहीं सुना है, उन्हें बता दें कि यह एक तरह की कसरत है जो हमारे दिमाग के लिए बना है। ऑप्टिकल इल्यूजन को सुलझाने से हमारा दिमाग पहले की तुलना में और भी शार्प होता है। ऑप्टिकल इल्यूजन हमें यह बताता है कि हमें चीजों को कई बार अलग-अलग नजरिए से देखना चाहिए, अलग-अलग एंगल से उसके बारे में सोचना चाहिए क्योंकि आंखों को जो दिख रहा होता है, हमेशा वैसा नहीं होता है। इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक ऑप्टिकल इल्यूजन लोग पोस्ट करते हैं। हम आपके लिए उनमें से ही एक लेकर आए हैं जिसे सुलझाना हर किसी के बस की बात नहीं है।
ऑप्टिकल इल्यूजन का पोस्ट हुआ वायरल
अभी हम आपके लिए जो ऑप्टिकल इल्यूजन लेकर आए हैं, उसमें एक फोटो है। सफेद रंग की शीट पर काले रंग की स्ट्रिप बने हुए हैं। ये ब्लैक स्ट्रिप चौड़े हैं और उनके बीच में सफेद रंग की पतली लाइनें नजर आ रही हैं जिन्होंने इस ऑप्टिकल इल्यूजन को मजेदार और थोड़ा टफ बनाया है। दरअसल उन्हीं के बीच में एक डबल डिजिट का नंबर लिखा हुआ है। इन स्ट्रिप्स के कारण किसी के लिए भी उस नंबर को पहचान पाना बहुत ही मुश्किल है। आप भी एक बार पोस्ट को देखिए और पता लगाने की कोशिश कीजिए कि वहां पर क्या नंबर लिखा हुआ है।
यहां देखें वायरल हो रहा पोस्ट
आपने अभी जो पोस्ट देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @elonmuskADO नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'अब तक कोई भी बॉक्स के अंदर लिखा हुआ नंबर नहीं बता पाए।' वहीं पोस्ट देखने के बाद कई सारे लोगों ने तरह-तरह के जवाब दिए हैं। किसी का कहना है कि यह 67 हैं तो कोई इसे 42 बता रहा है। वहीं कुछ लोगों ने 56 बताया। अब जितने लोगों ने 56 जवाब दिया और अगर आपको जवाब भी 56 है तो आप सही हैं। अगर आपको सही जवाब नहीं पता चल पाया तो आप अपनी आंखों को छोटा करके तस्वीर को देखिए या फिर साइड से देखिए, आपको जबाव पता चल जाएगा।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
लड़की ने पहले अपना फिर अपने भाई का दिखाया कमरा, Video देख लोग बोले- 'दीदी आप अडॉप्टेड हो'
कारीगरों को पैसा नहीं देना शख्स को पड़ गया भारी, अपने ही किए काम का कर दिया ये हाल




