Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. शादी में दूल्हे ने 'रहमान डकैत' की तरह मारी एंट्री, Video देख यूजर्स बोले- 'नाच ले! कल से बीवी नचाएगी'

शादी में दूल्हे ने 'रहमान डकैत' की तरह मारी एंट्री, Video देख यूजर्स बोले- 'नाच ले! कल से बीवी नचाएगी'

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो अचानक काफी वायरल होने लगा है। इस वीडियो में अपनी ही शादी में दूल्हे ने 'रहमान डकैत' की तरह एंट्री ली।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Jan 17, 2026 03:40 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 03:40 pm IST
FA9LA song, Dhurandhar movie, Akshaye Khanna, Rehman Dakait, groom wedding entry, viral wedding tren- India TV Hindi
Image Source : IG/@INGSHOAIBQURESHI डांस करता दूल्हा।

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुए सॉन्ग F9ala पर रील्स का खुमार लोगों में धुरंधर फिल्म के रहमान डकैत को देखने के बाद ही चढ़ा। इसी गाने पर अक्षय खन्ना ने आदित्य धर की फिल्म धुरंधर में डांस किया है। फिल्म एक महीने से भी पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह गाना लोगों के दिलों से मिटने का नाम नहीं ले रहा है। FA9LA की लोकप्रियता की एक और बानगी उस वक्त देखने को मिली जब एक दूल्हे ने अपनी ही शादी में FA9LA गाने पर एंट्री की। 

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @beingshoaibqureshi नामक हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में दूल्हा अपने दोस्तों के साथ शानदार एंट्री करता दिख रहा है, जो उसी आत्मविश्वास और आत्मविश्वास के साथ गाने की धुन पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। बेदाग शेरवानी और धूप के चश्मे पहने दूल्हे के हाव-भाव फिल्म में अक्षय के अंदाज़ से बिल्कुल मेल खाते हैं। इस वीडियो को अब तक आठ मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा कि, 'हमारे यहां तो बोल देंगे कि दूल्हा पीकर आया है।' दूसरे ने लिखा कि, 'वीवीआईपी एंट्री की है। बॉस, नेक्स्ट लेवल।' तीसरे ने लिखा कि, 'नाच ले भाई कल से बीवी के इशारे पर ही नाचेगा।' एक और यूजर ने लिखा कि, 'लगता है प्रैक्टिस शादी से ज्यादा डांस पर हुई है।' वहीं, एक अन्य ने लिखा कि, 'दूल्हा है कि रहमान डकैत ?' 
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें -

भारत किन चीजों में फ्रांस से बेहतर है ? इस टूरिस्ट ने गिनाएं 5 प्वाइंट्स; वायरल हो रहा Video

Video: शिलांग की सड़कों पर बेफ्रिकी से डांस कर विदेशी पर्यटक ने सेलिब्रेट किया New Year, मगर लोगों ने जो किया वो दिल जीत लेगा
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement