IPL Auction Meme Fest: आईपीएल 2026 के लिए आज अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होना है। यहां 10 फ्रेंचाइजी 2026 सीजन से पहले अपनी टीमों को अंतिम रूप देने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। इस इवेंट में 359 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 227 भारतीय और 113 विदेशी हैं। यह नीलामी रोमांचक होने के साथ-साथ रणनीतिक दांव-पेच का भी वादा करती है। बहरहाल, इससे पहले की मिनी ऑक्शन की शुरुआत हो सोशल मीडिया के धुरंधरों ने मजेदार मीम्स की लहर पैदा कर दी है। यकीन मानिए इनको देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे:
मीमों का मज़ा शुरू होने दीजिए !
IPL 2026 नीलामी का संक्षिप्त विवरण
CSK, MI, RR और KKR IPL auction
आज के आईपीएल ऑक्शन में MI के फैंस
नीलामी दिवस मोड
आईपीएल नीलामी परिदृश्य
नीलामी के बाद..
इंटरनेट पर इन मीम्स को यूजर्स खूब शेयर कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं। इसी बीच पिछले सालों में बने कई मीम्स भी काफी वायरल हो रहे हैं जिन पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
दुनिया का इकलौता शहर, जहां स्थित है बाल झड़ने का इलाज करने वाला पवित्र तीर्थस्थल; जानिए वायरल दावे का सच
दुनिया का इकलौता देश, जहां कानून तय करता है पुरुष और महिलाओं की कमर का साइज; नाम सुन चौंक जाएंगे आप