Pen Palace Shop Jaipur: भारत में कई ऐसी जगहें हैं जिनका इतिहास अपने आप में काफी पुराना है। ऐसी जगहों में ऐतिहासिक स्थल, दुकानें, बाजारें और स्कूल आदि शामिल हैं। आज हम बात करेंगे ऐसी ही एक दुकान के बारे में जिसे सोशल मीडिया पर यूजर्स 'Pen का स्वर्ग' कह रहे हैं। दरअसल, ये दुकान राजस्थान के जयपुर में स्थित है 'पेन पैलेस' जिसका नाम है। वीडियो में दुकान के मालिक ने बताया है कि, इस दुकान में सुप्रीम कोर्ट के वकील तक पेन खरीदने के लिए आते हैं और उनके साथ अगली जनरेशन के बच्चे भी बड़े उत्साह से इस दुकान से कलम खरीदते हैं।
इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @oyehoyeindia नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में एक लड़का कैमरा लेकर दुकान के अंदर दाखिल होता है। तब पता चलता है कि,इस दुकान के दीवाने तो सुप्रीम कोर्ट के कई वकील भी हैं जो कि पेन खरीदने के लिए यहां जरूर आते हैं। दुकान के मालिक बताते हैं कि पेन की शॉप उनके पिता जी ने 1971 में शुरू की थी।
पेन की लग्जरी कलेक्शन
वीडियो में शख्स बताते हुए दिख रहा है कि 1971 में फाउंटेन पेन चलते थे जिनकी लिमिटेड रेंज होती थी। आज के परिप्रेक्ष्य में काम एक हजार गुना बढ़ गया है। पायलट पेन का कलेक्शन दिखाते हुए व्लॉगर कहता है कि, ये पेन 61 हजार रुपये का है। इसके बाद वो गोल्डन कोटिंग और एंटीक पीस का पेन दिखाता है और उसकी खूबी बताता है। इस बीच दुकान का मालिक कहता है कि, कई बार तीन-तीन पीढ़ियां आती हैं और बड़े ही खुश होकर जाते हैं।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो प्रतिक्रिया देते हुए कई यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि, 'सचमुच मेरा अब तक का सबसे पसंदीदा स्टोर।' दूसरे ने लिखा कि, 'पिछले साल मैं गया था और अंकल ने पूछा था कि तुम्हारा बजट क्या है? सचमुच' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'यह कोई दुकान नहीं है, यह एक आभा है।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'दो साल पहले मैंने उनके स्टोर से एक फाउंटेन पेन खरीदा था और मेरे विश्वविद्यालय के शिक्षक मुझसे उस पेन के बारे में अक्सर पूछते रहते थे।' पांचवें यूजर ने लिखा कि, 'मैंने अपने पेन कलेक्शन की शुरुआत यहां से की थी, हर महीने मैं 1 बार तो जाता हूं पेन के लिए।'
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
दुनिया की इकलौती सब्जी, जिसके नाम में देश-भाषा और जिले का नाम आता है, स्वाद का हर कोई दीवाना; जानिए नाम