Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: शख्स ने मनाया Cook का 70वां बर्थडे, दिल छू लेगा ये वीडियो; यूजर्स ने भी जमकर लुटाया प्यार

Video: शख्स ने मनाया Cook का 70वां बर्थडे, दिल छू लेगा ये वीडियो; यूजर्स ने भी जमकर लुटाया प्यार

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स ने कु​क के 70वें जन्मदिन पर किए गए भावपूर्ण समारोह का वीडियो शेयर किया है।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Jan 16, 2026 06:03 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 06:04 pm IST
man celebrated a cook's 70th birthday, aaj ka viral video, viral video, viral video of cook's birthd- India TV Hindi
Image Source : IG/@RAMJIBABAA शख्स ने कुक का बर्थडे मनाया।

Viral Video: सोशल मीडिया पर रील्स देखते समय कई बार ऐसे वीडियो मिल जाते हैं जिन पर यूजर्स खूब प्यार लुटाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों भी काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 70 वर्षीय व्यक्ति को अपना जन्मदिन का केक काटते और मोमबत्तियां बुझाते हुए मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि, 70 वर्षीय व्यक्ति परिवार के लिए लंबे समय से काम करने वाले कुक रामजी बाबा हैं। वीडियो के वॉयसओवर में कहा गया है, "कल हमने पहली बार रामजी बाबा को इतना खुश देखा" यह समझाते हुए कि यह पहली बार था जब उन्होंने उन्हें इतना खुश देखा था।

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ramjibabaa नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो की शुरुआत में रामजी बाबा अपने जन्मदिन का केक काटते हुए दिखाई देते हैं, उनके चेहरे पर एक शर्मीली लेकिन खुश मुस्कान है। बैकग्राउंड में पूरे परिवार को बर्थडे सॉन्ग गाते हुए सुना जा सकता है, जिससे एक गर्मजोशी भरा और आनंदमय वातावरण बन जाता है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, 'मिलिए रामजी बाबा से। एक बेहद विनम्र और सरल स्वभाव के व्यक्ति, जो एक अद्भुत शेफ हैं। हाल ही में वे 70 वर्ष के हुए हैं, लेकिन उन्होंने यह साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है!'  

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

इस वीडियो ने इंस्टाग्राम यूजर्स के दिलों को छू लिया, जिन्होंने इसे भावनात्मक और मार्मिक बताया। एक यूजर ने लिखा कि, ' एक ही जगह पर 40 साल तक काम करना श्री रामजी बाबा की सच्ची निष्ठा को दर्शाता है। यह इस बात का भी प्रमाण है कि आपने और आपके परिवार ने चार दशकों तक उनके साथ कितना अच्छा व्यवहार किया।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'सिर्फ 30 सेकंड की रील में ही मैं उसकी मासूमियत और स्नेह को महसूस कर सकता हूं।' एक और यूजर ने लिखा कि, 'रामजी बाबा की मुस्कान देखकर मुझे अपने दादाजी की याद आ गई। अजीब तुलना है, लेकिन मुझे कहना ही पड़ा।' गौरतलब है कि, वीडियो 7 जनवरी, 2026 को शेयर किया गया था और तब से इसे 7,000 लाइक और कई कमेंट मिल चुके हैं। 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें -
बिना परमिशन छुट्टी ली तो बॉस ने ऑफिस में नहीं दी एंट्री, फिर पूरे कार्यालय में पीटा ढिंढोरा; हरकतें सुन खून खौल जाएगा

दुनिया की सबसे अनोखी वेडिंग ड्रेस, पैकिंग देखकर आंखें फटी रह जाएंगी; रखने के लिए छोटा पड़ जाएगा रूम, VIDEO 
 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement