Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. शुद्ध संस्कारी और धार्मिक! पहले उतारे चप्पल फिर की पूजा, देवी पिंडी के 6 मुकुट और शेषनाग लेकर फरार हुआ चोर-VIDEO

शुद्ध संस्कारी और धार्मिक! पहले उतारे चप्पल फिर की पूजा, देवी पिंडी के 6 मुकुट और शेषनाग लेकर फरार हुआ चोर-VIDEO

चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें चोर मंदिर में घुसने से पहले चप्पल उतारते हुए दिख रहा है। मंदिर के बाहर हाथ जोड़कर पूजा भी की। चंद पलों में ही चोर मंदिर पर से देवी पिंडी के 6 मुकुट और शेषनाग लेकर फरार हो जाता है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 27, 2026 10:53 pm IST, Updated : Jan 27, 2026 10:58 pm IST
मंदिर में चोरी की घटना- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT मंदिर में चोरी की घटना

बिहार कि राजधानी पटना से चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। चोर भगवान तक को भी नहीं छोड़ रहे हैं। पटना के खांजेकला थाना क्षेत्र स्थित टिकिया टोली के महारानी माता मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। 

पीतल और तांबे के सामान भी चुराए

सोमवार की रात चोरों ने मंदिर से माता देवी की पिंडी के मुकुट, शेषनाग और कई पीतल व तांबे के सामान चुरा लिए। मंदिर चोरी की घटना का सीसीटीवी सामने आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी। 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरू हुई जांच

पटना के खांजेकला थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, टिकिया टोली स्थित महारानी मंदिर में तीन दिन पहले भी चोरी की घटना हुई थी। सोमवार को देर रात हुई इस वारदात में चोरों ने माता देवी की छह पिंडी के मुकुट, शेषनाग और पीतल व तांबे के अन्य सामानों पर हाथ साफ किया।

मंदिर के बाहर उतारे थे चप्पल

चोर ने चोरी से पहले पूजा की, इसके बाद पिंडी के मुकुट चुरा ले गया। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि मंदिर में घुसने से पहले एक चोर ने गेट पर हाथ जोड़कर माता रानी की पूजा की। इसके बाद उसने अपने चप्पल बाहर उतारे और मंदिर के अंदर जाकर सामान चुराकर फरार हो गया। 

जल्द कार्रवाई की मांग

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस इलाके में सूखे नशे का कारोबार करने वाले और उसका सेवन करने वाले युवकों का जमावड़ा लगा रहता है। लोगों ने स्थानीय पुलिस से इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement