बिहार कि राजधानी पटना से चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। चोर भगवान तक को भी नहीं छोड़ रहे हैं। पटना के खांजेकला थाना क्षेत्र स्थित टिकिया टोली के महारानी माता मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है।
पीतल और तांबे के सामान भी चुराए
सोमवार की रात चोरों ने मंदिर से माता देवी की पिंडी के मुकुट, शेषनाग और कई पीतल व तांबे के सामान चुरा लिए। मंदिर चोरी की घटना का सीसीटीवी सामने आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरू हुई जांच
पटना के खांजेकला थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, टिकिया टोली स्थित महारानी मंदिर में तीन दिन पहले भी चोरी की घटना हुई थी। सोमवार को देर रात हुई इस वारदात में चोरों ने माता देवी की छह पिंडी के मुकुट, शेषनाग और पीतल व तांबे के अन्य सामानों पर हाथ साफ किया।
मंदिर के बाहर उतारे थे चप्पल
चोर ने चोरी से पहले पूजा की, इसके बाद पिंडी के मुकुट चुरा ले गया। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि मंदिर में घुसने से पहले एक चोर ने गेट पर हाथ जोड़कर माता रानी की पूजा की। इसके बाद उसने अपने चप्पल बाहर उतारे और मंदिर के अंदर जाकर सामान चुराकर फरार हो गया।
जल्द कार्रवाई की मांग
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस इलाके में सूखे नशे का कारोबार करने वाले और उसका सेवन करने वाले युवकों का जमावड़ा लगा रहता है। लोगों ने स्थानीय पुलिस से इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है।