सावन का महीना चल रहा है। इस दौरान सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वायरल वीडियो देखने को मिल रहे हैं। जहां कई वीडियो में भगवान शिव के प्रति कांवड़ियों की सच्ची श्रद्धा देखने को मिल रही है, तो कई वीडियो ऐसे भी हैं जिनमें भगवान शिव का दिव्य दर्शन लोगों को प्राप्त हो रहा है। हाल में भक्ति भाव से ही जुड़ा एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली को भगवान शंकर की तस्वीर के सामने बैठा पाया गया।
भगवान के सामने बिल्ली की फरियाद
इस वीडियो को किसी ने कैमरे में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं और इस नजारे को अपने शब्दों में बयां कर रहे हैं। जहां कुछ लोगों का कहना है कि बिल्ली ने सावन के पवित्र महीने में चूहे खा लिए, जिसकी ग्लानी उसे अंदर से खाए जा रही है। ऐसे में वह अब भगवान शिव के पास माफी के लिए पहुंची है और उनसे अपने पापों के लिए क्षमा याचना कर रही है। वहीं कई लोग इसे बिल्ली की भक्ति और श्रद्धा से भी जोड़कर देख रहे हैं। ऐसे लोगों का कहना है कि बिल्ली ने सोमवार का व्रत रखा है और भगवान के यहां पूजा करने पहुंची है।
वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
इस हैरतअंगेज वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @rareindianclips नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 21 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "900 चूहे खाकर बिल्ली कांवड़ लेकर चली।" दूसरे ने लिखा, "शिवजी के सामने चूहों के मारने के लिए पश्चाताप करती हुई बिल्ली।"
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
लंका से लाइव लंकेश! अगर रावण होता रीलबाज तो कुछ ऐसे बनाता अपने Vlogs, AI ने दिखा दिया वह नजारा