Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. सड़क नहीं सीधे डिवाइडर पर शख्स ने दौड़ाई अपनी बाइक, वीडियो हुआ वायरल

सड़क नहीं सीधे डिवाइडर पर शख्स ने दौड़ाई अपनी बाइक, वीडियो हुआ वायरल

सड़क के डिवाइडर पर एक शख्स बाइक चलाते हुए दिखा। किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो अब काफी वायरल हो रहा है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Jun 14, 2024 21:15 IST, Updated : Jun 14, 2024 21:15 IST
Screen Grab- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA सड़क पर बने डिवाइडर पर बाइक चलाता दिखा शख्स

इस दुनिया में ऐसे-ऐसे लोग मौजूद हैं जो अपने कारनामें से हर किसी को मात्र कुछ सेकंड में ही हैरान कर सकते हैं। यह बात हम ऐसे ही नहीं बोल रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगे जिसमें लोग अजीब-गरीब कारनामें करते हुए नजर आ जाएंगे। अभी कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लोग चलती ट्रक से सामान चुराते हुए नजर आ रहे थे। इस चोरी के लिए इन लोगों के अपनी जिंदगी को खतरे में डाला था। यह वीडियो थोड़ा पुराना हुआ तो अब एक नया वीडियो वायरल हो गया जिसमें एक दूसरा आदमी खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहा है।

ऐसा खतरनाक स्टंट देखा है कभी?

आप सभी ने सड़क पर देखा होगा कि दो साइड को अलग करने के लिए बीच में डिवाइडर लगवा दिया जाता है। इससे फायदा यह होता है कि सभी अपने-अपने साइड में चलते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी को उसी डिवाइडर पर बाइक चलाते हुए देखा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स अपनी बाइक को डिवाइडर पर चला रहा है। वीडियो इसी कारण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो कब का है और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर desiisarcasm नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 55 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ट्रैफिक को धोखा देने का तरीका है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये ब्रेक मारेगा तब मजा आएगा। तीसरे यूजर ने लिखा- ट्रैफिक से बचने का ये कौन सा तरीका है। वहीं एक यूजर ने लिखा- मुझे ये बताओ कि ये डिवाइडर पर चढ़ा कैसे। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये असली स्टंट मैन है।

ये भी पढ़ें-

साइकिल चलाने में तो यह लड़का प्रो-प्लेयर निकला, Video हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

इस लड़के ने तो एकदम से सभी के जज्बात बदल दिए, Video हुआ वायरल तो लोग भी देने लगे रिएक्शन

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement