Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: मिल गया हैवी ड्राइवरों का प्रिंसिपल, प्लाइवुड लादे लेटकर चला रहा था ऑटो लोडर

Video: मिल गया हैवी ड्राइवरों का प्रिंसिपल, प्लाइवुड लादे लेटकर चला रहा था ऑटो लोडर

भारी लोड के साथ वाहन चलाना अपने आप में एक चैलेंजिंग टास्क है, लेकिन इस चैलेंज को मात देता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स प्लाइवुड की मोटी-मोटी चादरों से लदे ऑटो लोडर को लेटकर चला रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 14, 2025 10:09 pm IST, Updated : Jul 14, 2025 10:10 pm IST
लेटकर ऑटो चलाता हुआ शख्स- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA लेटकर ऑटो चलाता हुआ शख्स

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है, जो लोगों को हैरान कर देता है। लेकिन इस बार जो वीडियो देखने को मिला उसमें एक ऑटो लोडर ड्राइवर की ऐसी करामात दिखी, जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए। इस ड्राइवर को सड़क पर प्लाइवुड से लदा ऑटो लोडर लेटकर चलाते देखा गया। यह करामात दिखाकर ये ड्राइवर ‘हैवी ड्राइवरों का भी प्रिंसिपल’ बन गया।

शख्स लेटकर बड़े ही आराम से चला रहा था ऑटो लोडर

वीडियो में एक ऑटो लोडर दिखाई देता है, जो प्लाइवुड की मोटी-मोटी चादरों से लदा हुआ है। जब कैमरा ड्राइवर की तरफ जाता है तो दिखता है कि ड्राइवर साहब बड़े आराम से, लगभग लेटे हुए अंदाज में ऑटो चला रहे हैं। जी हां, न कोई टेंशन, न कोई हड़बड़ी, बस लेटकर स्टीयरिंग पकड़े हुए हैं। मानो वो ऑटो पर नहीं, किसी सोफे पर लेटकर टीवी देख रहे हों। ऑटो लोडर भारी-भरकम प्लाइवुड से लदा है, लेकिन ड्राइवर का स्टाइल ऐसा है, जैसे वो बड़े ही आराम से ऑटो लोडर को चला रहा है। आसपास के लोग इस नजारे को देखकर हैरान हैं।

सारी फिजिक्स को ठेंगा दिखा ऑटो लोडर चला रहा था शख्स

अब सवाल ये है कि आखिर ये ड्राइवर इतने रिलैक्स मूड में ऑटो लोडर क्यों चला रहा था? कुछ लोगों का मानना है कि शायद भारी लोड की वजह से ऑटो का बैलेंस बनाए रखने के लिए ड्राइवर को लेटना पड़ा। लेकिन वीडियो में ड्राइवर का कॉन्फिडेंस देखकर लगता है कि ये कोई नया जुगाड़ नहीं, बल्कि उसका रोज का स्टाइल है। प्लाइवुड की चादरें, जो आमतौर पर मजबूत और भारी होती हैं, ऑटो पर इस तरह लदी थीं कि कोई और ड्राइवर होता तो शायद घबरा जाता। लेकिन इस ‘हैवी ड्राइवरों के इस प्रिंसिपल’ ने तो जैसे सारी फिजिक्स को ही ठेंगा दिखा दिया।

लोगों ने वीडियो पर किए मजेदार कमेंट्स

ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमर वायरल हो रहा है और इसे इंस्टाग्राम पर @epic.insta.daily नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर बड़ी तादाद में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “ये तो हैवी ड्राइवरों का सरताज है, लेटकर ऑटो चलाना कोई मजाक नहीं।” एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, “भाई, ये तो ऑटो नहीं, बेड पर सवारी कर रहा है।” कुछ लोगों ने ड्राइवर की तारीफ में कसीदे पढ़े, तो कुछ ने इस स्टंट को खतरनाक बताते हुए सड़क सुरक्षा पर सवाल उठाए। एक यूजर ने कमेंट किया, “हंसी तो आ रही है, लेकिन भाई, इतना भारी लोड लेकर ऐसा स्टाइल? कहीं हादसा न हो जाए।” 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

एकदम सेम टू सेम! वृंदावन की गलियों में घूमते दिखा अनिरुद्धाचार्य का हमशक्ल, Video देख ठहर गई लोगों की नजरें

कनाडा में नदी किनारे भारतीयों ने की गंगा आरती, मामले को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement