हर इंसान अपने मूड को फ्रेश करने और रोजमर्रा की जिंदगी से थोड़ा ब्रेक लेने के लिए छुट्टी लेता है और कहीं पर घूमने के लिए जाता है। कुछ लोग घरवालों के साथ जाते हैं तो कुछ दोस्तों के साथ या फिर अपने पार्टनर के साथ जाते हैं। आप भी मौका मिलने पर या फिर मन करने पर कहीं न कहीं घूमने के लिए जाते ही होंगे। लेकिन जरा सोचिए कि आप कहीं पर घूमने के लिए गए हों और वहां आपको सामने से मौत जाते हुए दिख जाए तो क्या होगा? अभी मानसून का सीजन लगभग खत्म हो गया है और लोग सोच रहे होंगे कि अब पहाड़ों की स्थिति बदल गई होगी तो घूम आते हैं मगर ऐसा करने से पहले यह वीडियो देखना बहुत जरूरी है।
वीडियो में ऐसा भयंकर क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बंदा अपनी कार में पहाड़ों पर कहीं जा रहा है। इसी दौरान पहाड़ पर एक पत्थर की परछाई दिखती है और उसके एक सेकंड बाद ही एक बड़ा सा पत्थर उस कार के पास आकर गिर जाता है। इसमें राहत की बात यह कि वो पत्थर कार के ऊपर नहीं गिरकर आगे गिरता है जिससे कार का सिर्फ आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त होता है। अगर वो पत्थर कार के ऊपर गिर जाता तो कार को लोगों समेत एक कागज जैसा कुचल देता मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। यह सब उस कार में लगे डैशकैम में रिकॉर्ड हो गया। इस घटना का लोकेशन किन्नौर के नाथपा पॉइंट का बताया जा रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @iNikhilsaini नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मानसून के बाद भी, सड़कें अभी भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं। ये जानलेवा भी हो सकता था, लेकिन ईश्वर की कृपा से कार का सिर्फ अगला हिस्सा ही क्षतिग्रस्त हुआ। ये पत्थर कुछ ही सेकंड में कारों को कागज़ की तरह कुचल सकते हैं, नाथपा पॉइंट, किन्नौर।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 17 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
अंकल जेंडर इक्वलिटी में कुछ ज्यादा ही विश्वास करते हैं, Video हो रहा है जमकर वायरल
दिवाली से पहले इस तरह से चमकाएं अपने घर का पंखा, महिला ने Video में बताया जबरदस्त हैक