हमारे देश में जुगाड़ करने वालों की कोई कमी नहीं है। कुछ मजबूरी के समय अपनी इस कला का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग दिन भर कुछ ना कुछ जुगाड़ करने में ही लगे रहते हैं। दिन भर जुगाड़ में लगे रहने वाले कभी-कभी ऐसा जुगाड़ बना डालते हैं जिसे देखने के बाद हर कोई उसे पसंद करता है। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही शख्स के जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको हैरी पोर्टर की याद जरूर आएगी। आइए फिर आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
शख्स का जुगाड़ हो गया वायरल
एक शख्स ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए एक अनोखी बाइक बनाई है। इस बाइक में आगे एक पहिया और एक पहिया पीछे है। पीछे वाले पहिए को शख्स ने कई सारे झाड़ू से ढक दिया है। इतना ही नहीं हैंडल के ऊपर से एक डंडा भी निकाला है। इसके अलावा बैठने के लिए एक छोटी सी साइकिल वाली सीट को फिट किया है। अब जैसे ही इस बाइक को आप देखेंगे तो आपको हैरी पोर्टर और उसके झाड़ू की याद आ जाएगी। यह सब करने के बाद वह शख्स उस बाइक पर बैठकर सड़क पर घूमता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर imran_soyla नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 22 लाख 98 हजार 992 लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- क्या बात है, वाह जी राइड चाहिए प्लीज। दूसरे यूजर ने लिखा- ये हैरी पोर्टर नहीं हैरी पुतर है। तीसरे यूजर ने लिखा- रोड साफ करने का तरीका काफी कैजुअल है। इंटरनेट यूजर्स के अलावा फ्लिपकार्ट और स्विगी ने भी कमेंट किया है। स्विगी इंस्टा ने लिखा- इसी तरह मैं 10 मिनट में कहीं भी पहुंच जाता हूं। वहीं फ्लिकार्ट ने लिखा- आपके लिए हेलमेट ऑर्डर कर दें? फ्लिपकार्ट ने दूसरे कमेंट में लिखा- और मैं हैरान हो रहा था कि कोई क्यों इतने सारे झाड़ू खरीद रहा है।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली एयरपोर्ट पर 'बीड़ी' पीते नजर आए ताऊ, वायरल Video में किया जा रहा है दावा