Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. मिरिक को सिलीगुड़ी से जोड़ने वाले दुधिया में ह्यूम पाइप ब्रिज का निर्माण सिर्फ 16 दिन में पूरा, सोमवार से शुरू होगा यातायात

मिरिक को सिलीगुड़ी से जोड़ने वाले दुधिया में ह्यूम पाइप ब्रिज का निर्माण सिर्फ 16 दिन में पूरा, सोमवार से शुरू होगा यातायात

इस ब्रिज पर यातायात सोमवार से शुरू हो रहा है। हालांकि, मुख्य ब्रिज का निर्माण जारी रहेगा। पीडब्ल्यूडी ने 16 दिनों के रिकार्ड समय में काम पूरा किया है।

Reported By : Onkar Sarkar Edited By : Shakti Singh Published : Oct 26, 2025 11:44 pm IST, Updated : Oct 26, 2025 11:45 pm IST
Dudhiya bridge- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT दुधिया में बना ब्रिज

पश्चिम बंगाल के दूधिया में मिरिक को सिलीगुड़ी से जोड़ने वाले पुल का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। पीडब्ल्यूडी ने 16 दिनों के रिकार्ड समय में काम पूरा किया है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फेसबुक पर इसकी जानकारी देते हुए खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि इस पुल के निर्माण से स्थानीय निवासियों और यात्रियों को राहत मिली है। 

ममता बनर्जी ने लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मिरिक को सिलीगुड़ी से जोड़ने वाले दुधिया में वैकल्पिक ह्यूम पाइप ब्रिज (वेंटेड कॉजवे) का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। कल (सोमवार) से इस पर सामान्य यातायात फिर से शुरू हो जाएगा।"

10 अक्टूबर को शुरू हुआ था निर्माण

ममता बनर्जी ने बताया कि दूधिया में 8 मीटर चौड़े 72 मीटर लंबे ह्यूम पाइप कॉजवे वाले इस 468 मीटर लंबे पुल का निर्माण 1200 मिमी व्यास वाले 132 ह्यूम पाइपों का उपयोग करके किया गया है। इसका निर्माण 10 अक्टूबर को शुरू हुआ था। यह निर्माण कार्य चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में लगातार प्रयासों के माध्यम से 16 दिनों के भीतर पूरा हो गया है। 

54 करोड़ की लागत से बन रहा नया पुल

1965 में निर्मित पुराना पुल संरचनात्मक रूप से कमजोर हो गया था और इसलिए पश्चिम बंगाल सरकार ने ₹54 करोड़ की लागत से एक नए पुल के निर्माण को पहले ही मंजूरी दे दी थी, जो वर्तमान में पूरे जोरों पर चल रहा है। ममता ने लिखा, "मैं इस चुनौतीपूर्ण कार्य को 16 दिनों के रिकार्ड समय में पूरा करने के लिए पीडब्ल्यूडी, पश्चिम बंगाल के सराहनीय कार्य की सराहना करती हूं, जिससे इस महत्वपूर्ण संपर्क को बहाल किया जा सका और स्थानीय निवासियों तथा यात्रियों को महत्वपूर्ण राहत मिली।"

यह भी पढ़ें-

बंगाल: चक्रवाती तूफान का असर, 28 से 31 अक्टूबर के बीच कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

'बंगाल में रोहिंग्या घुसपैठियों को बसा रही तृणमूल', सुवेंदु अधिकारी का गंभीर आरोप, कहा- बदल जाएगी डेमोग्राफी

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पश्चिम बंगाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement