Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. मुर्शिदाबाद: 40 हजार लोगों के लिए बनेगी बिरयानी, सऊदी के मौलवी होंगे शामिल, जानें नई बाबरी मस्जिद के शिलान्यास पर क्या-क्या होगा

मुर्शिदाबाद: 40 हजार लोगों के लिए बनेगी बिरयानी, सऊदी के मौलवी होंगे शामिल, जानें नई बाबरी मस्जिद के शिलान्यास पर क्या-क्या होगा

सुबह 8 बजे सऊदी मौलवियों सहित खास मेहमान आएंगे। सुबह 10 बजे कुरान की तिलावत होगी। दोपहर 12 बजे मुख्य सेरेमनी शुरू होगी। दोपहर 2 बजे कम्युनिटी मील और शाम 4 बजे तक सब कुछ खत्म हो जाएगा।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 06, 2025 10:38 am IST, Updated : Dec 06, 2025 12:02 pm IST
Masjid- India TV Hindi
Image Source : X/ANI मस्जिद के लिए ईंट लेकर जा रहा युवक

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में विधायक हुमायूं कबीर नई बाबरी मस्जिद का शिलान्यास करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में सऊदी के मौलवियों के आने की उम्मीद है। हजारों लोगों के लिए खाना तैयार किया जा रहा है और अधिकारियों ने कड़ी सिक्योरिटी ग्रिड लगा रखी है। कांग्रेस और बीजेपी के बाद टीएमसी में रहे हुमायूं कबीर को ममता बनर्जी ने गुरुवार को सस्पेंड कर दिया था। टीएमसी ने कहा कि हुमायूं कबीर का रवैया पार्टी को शर्मिंदा करने वाला है। हालांकि, कबीर पॉलिटिकल नतीजों से और एडमिनिस्ट्रेटिव नजरिए से बेफिक्र नजर आ रहे हैं।

कबीर ने रिपोर्टर्स को बताया कि शनिवार को मोरादिघी के पास 25 बीघा जमीन में करीब 3 लाख लोग इकट्ठा होंगे और कई राज्यों के धार्मिक नेताओं ने अपनी मौजूदगी कन्फर्म की है। उन्होंने कहा, "सऊदी अरब से दो काजी सुबह कोलकाता एयरपोर्ट से एक स्पेशल काफिले में आएंगे।" राज्य के इकलौता नॉर्थ-साउथ मेन हाईवे NH-12 के पास बड़े वेन्यू में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। आम तौर पर ऐसी तैयारियां हाई-वोल्टेज पॉलिटिकल शो के लिए होती हैं।

सात केटरिंग एजेंसियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया

भीड़ के लिए शाही बिरयानी बनाने के लिए मुर्शिदाबाद की सात केटरिंग एजेंसियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। विधायक के एक करीबी ने कहा कि मेहमानों के लिए लगभग 40,000 पैकेट और लोकल लोगों के लिए 20,000 पैकेट बनाए जा रहे हैं, जिससे अकेले खाने का खर्च 30 लाख रुपये से ज्यादा हो जाएगा। उन्होंने कहा, "वेन्यू का बजट लगभग 60-70 लाख रुपये तक पहुंच जाएगा।" धान के खेतों के ऊपर बना मंच, इस बड़े लेवल का सबसे साफ निशान बन गया है। 150 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा, जिसमें लगभग 400 मेहमानों के बैठने की जगह है, इसे 10 लाख रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जा रहा है। ऑर्गनाइजर ने बताया कि करीब 3,000 वॉलंटियर, जिनमें से 2,000 ने शुक्रवार सुबह काम शुरू कर दिया था, को भीड़ की मूवमेंट को मैनेज करने, आने-जाने वाली सड़कों को रेगुलेट करने और NH-12 पर रुकावटों को रोकने के लिए तैनात किया गया है।

शाम चार बजे खत्म होगा कार्यक्रम

कबीर ने कहा कि सेरेमनी सुबह 10 बजे कुरान की तिलावत के साथ शुरू होगी, जिसके बाद दोपहर में फाउंडेशन इवेंट होगा। उन्होंने आगे कहा, "फॉर्मैलिटीज दो घंटे पहले शुरू होंगी। शाम 4 बजे तक, पुलिस के निर्देशों के अनुसार ग्राउंड खाली कर दिया जाएगा।" ऑर्गनाइजर ने दिन का शेड्यूल जारी किया है। सुबह 8 बजे सऊदी मौलवियों सहित खास मेहमानों आएंगे। सुबह 10 बजे कुरान की तिलावत होगी। दोपहर 12 बजे मुख्य सेरेमनी शुरू होगी। दोपहर 2 बजे कम्युनिटी मील और शाम 4 बजे तक सब कुछ खत्म हो जाएगा। हालांकि, इस लॉजिस्टिकल स्वीप ने एडमिनिस्ट्रेटिव चिंताएं बढ़ा दी हैं।

नेशनल हाईवे में जाम लगने का डर

शुक्रवार को कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश के बाद, डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने NH-12 पर पब्लिक ऑर्डर और बिना रुकावट के मूवमेंट पक्का करने के लिए कबीर की टीम के साथ कई बार बातचीत की। एक सीनियर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर ने कहा कि बेलडांगा और रानीनगर पुलिस स्टेशन के एरिया में करीब 3,000 लोगों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा, "हमारी सबसे बड़ी चिंता नेशनल हाईवे को चालू रखना है। हेडक्वार्टर से एक्स्ट्रा फोर्स आ गई है। कई डायवर्जन प्लान लागू हैं।" ऑफिसर्स ने माना कि NH-12 पर भारी भीड़ के जाम होने की संभावना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है और सुबह तक भीड़ कैसे बढ़ती है, इसके आधार पर ट्रैफिक डायवर्जन एक्टिवेट किया जा सकता है। हुमायूं कबीर ने कहा, "लोग आएंगे क्योंकि यह इलाके के लिए एक ऐतिहासिक पल है।"

यह भी पढ़ें-

मुर्शिदाबाद के रेंजी नगर में नई बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे हुमायूं कबीर, हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इंकार किया

बंगाल में बाबरी मस्जिद पर बवाल, HC का दखल से इनकार, BJP नेता ने हुमायूं कबीर को दी चेतावनी

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement