Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. NCW ने संदेशखली को लेकर तैयार की रिपोर्ट, शाहजहां शेख और टीएमसी पर क्या हुआ खुलासा

NCW ने संदेशखली को लेकर तैयार की रिपोर्ट, शाहजहां शेख और टीएमसी पर क्या हुआ खुलासा

बंगाल के संदेशखली को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में महिलाओं की परेशान कर देने वाली गवाहियों को भी स्थान दिया गया है। इस रिपोर्ट में शाहजहां शेख, टीएमसी और बंगाल पुलिस को लेकर कई बातें कही गई हैं।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Feb 15, 2024 20:46 IST, Updated : Feb 15, 2024 21:29 IST
NCW prepared investigation report on Sandeshkhali WEST BENGAL what was revealed on Shahjahan Sheikh - India TV Hindi
Image Source : PTI संदेशखालि को लेकर NCW ने तैयार की रिपोर्ट

राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के संदेशखली को लेकर तैयार तथ्य अन्वेषण रिपोर्ट में कहा है कि उसने महिलाओं की परेशान कर देने वाली गवाही एकत्रित की है जो उनके व्यापक भय और पुलिस अधिकारियों एवं तृणमूल कांग्रेस सदस्यों द्वारा किए जा रहे व्यवस्थित उत्पीड़न को रेखांकित करती है। हालांकि, पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसे हिंसा प्रभावित संदेशखली में लोगों से केवल चार शिकायतें मिली हैं, लेकिन उनमें से किसी में भी बलात्कार या यौन उत्पीड़न का जिक्र नहीं है। एनसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा कि पीड़ितों ने पुलिस अधिकारियों और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों द्वारा की गई शारीरिक और यौन हिंसा की घटनाओं को याद किया। आयोग ने कहा, ‘‘ जिन महिलाओं ने इस तरह के अत्याचारों के खिलाफ बोलने का साहस किया, उन्हें तत्काल प्रतिशोध का सामना करना पड़ा, जिसमें संपत्ति की जब्ती, परिवार के पुरुष सदस्यों की मनमानी गिरफ्तारी और उत्पीड़न के अन्य कृत्य शामिल थे।’’ 

Related Stories

महिला आयोग ने क्या कहा?

एनसीडब्ल्यू की एक टीम ने क्षेत्र में महिलाओं के खिलाफ गंभीर हिंसा और धमकी की शिकायत पर स्थानीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई का आकलन करने के लिए संदेशखली का दौरा किया। एनसीडब्ल्यू ने बताया कि टीम की जांच में पश्चिम बंगाल सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से परेशान करने वाली प्रवृत्ति और मिलीभगत सामने आई। आयोग की सदस्य डेलिना खोंगडुप ने संदेशखली की यात्रा के दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रदर्शित रवैये पर ‘गहरी निराशा’ व्यक्त की। एनसीडब्ल्यू ने दावा किया कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने खबरों के मुताबिक आयोग की टीम से सहयोग करने से इनकार कर दिया और पुलिस अधीक्षक किसी भी तरह की सहायता या सुरक्षा देने में असफल रहे। इसने कहा, ‘‘ गांव की महिलाओं द्वारा दी गयी परेशान करने वाली गवाही व्यापक भय और व्यवस्थित उत्पीड़न की भयावह तस्वीर पेश करती है। पीड़ितों ने पुलिस अधिकारियों और तृणमूल कांग्रेस सदस्यों, दोनों द्वारा कथित शारीरिक और यौन हिंसा की घटनाओं को याद किया।’’ 

शाहजहां शेख पर क्या हुआ खुलासा?

एनसीडब्ल्यू ने कहा, ‘‘संदेशखली ग्रामवासी’ के रूप में हस्ताक्षरित एक सामूहिक बयान में, गांव की महिलाओं ने उत्पीड़न, यातना और उनकी गरिमा और अधिकारों के घोर उल्लंघन सहित उनके द्वारा सहन की गई पीड़ाओं का विवरण दिया। आयोग ने कहा कि ऐसी धमकी और सेंसरशिप को देखते हुए तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत है। एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा आने वाले दिनों में संदेशखली का दौरा करेंगी और पुलिस व पीड़ितों से बातचीत करेंगी ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं की जिंदगी और स्वतंत्रता की रक्षा की जा सके। पश्चिम बंगाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी)स्तर की महिला अधिकारी के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम का गठन हिंसा की घटनाओं की जांच करने के लिए किया गया है। उन्होंने महिलाओं की पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया और अपील की कि शिकायत दर्ज करने की जरूरत महसूस होने पर वे पुलिस से संपर्क करें। संदेशखली की कई महिलाओं ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख और उसके ‘गिरोह’ ने जबरन बड़े पैमाने पर जमीनों पर कब्जा कर लिया है और इसके अलावा वे ‘उनका यौन उत्पीड़न’ करते हैं।

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement