Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. पोलैंड में केरल के एक युवक की चाकू मारकर हत्या, अन्य चार लोग घायल

पोलैंड में केरल के एक युवक की चाकू मारकर हत्या, अन्य चार लोग घायल

हमले के दौरान सूरज के साथ मौजूद केरल के चार युवक भी घायल हो गए। सूरज केरल में ओल्लुर (त्रिस्सूर) का रहने वाला था। परिवार के सदस्यों के अनुसार, वॉरसॉ में भारतीय दूतावास ने सूरज की मौत की पुष्टि है।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Jan 29, 2023 10:06 pm IST, Updated : Jan 29, 2023 11:40 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो सांकेतिक तस्वीर

पोलैंड में काम करने वाले केरल के एक युवक की रविवार को चाकू मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, पोलैंड में पिछले पांच महीनों से एक निजी फर्म में सुपरवाइजर के रूप में काम कर रहे 23 वर्षीय सूरज को एक विवाद के बाद जॉर्जियाई लोगों के एक समूह ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हमले के दौरान सूरज के साथ मौजूद केरल के चार युवक भी घायल हो गए। सूरज केरल में ओल्लुर (त्रिस्सूर) का रहने वाला था। परिवार के सदस्यों के अनुसार, वॉरसॉ में भारतीय दूतावास ने सूरज की मौत की पुष्टि है।

हाल ही में ऐसी एक और घटना हुई थी 

हाल ही में केरल के पलक्कड़ का रहने वाला इब्राहिम शेरिफ पोलैंड के एक अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। शेरिफ एक निजी बैंक में आईटी इंजीनियर के पद पर कार्यरत था।

पुलिस ने भारतीय दूतावास को सूचित किया

पुलिस ने भारतीय दूतावास को सूचित किया है कि शेरिफ के घर के मालिक एमिल ने उसकी हत्या कर दी थी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, शरीफ के रिश्तेदारों ने आईएएनएस को बताया कि उनकी हत्या के पीछे की मंशा की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement