Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मुशर्रफ छह अक्टूबर को राजनीति में करेंगे वापसी, पार्टी स्थापना दिवस को संबोधित करेंगे

मुशर्रफ छह अक्टूबर को राजनीति में करेंगे वापसी, पार्टी स्थापना दिवस को संबोधित करेंगे

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ अपने खराब स्वास्थ्य के कारण एक साल से ज्यादा समय तक निष्क्रिय रहने के बाद छह अक्टूबर को राजनीति में वापसी करने की सोच रहे हैं। 

Reported by: Bhasha
Published : Oct 04, 2019 05:32 pm IST, Updated : Oct 04, 2019 05:32 pm IST
Pervez Musharraf- India TV Hindi
Pervez Musharraf

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ अपने खराब स्वास्थ्य के कारण एक साल से ज्यादा समय तक निष्क्रिय रहने के बाद छह अक्टूबर को राजनीति में वापसी करने की सोच रहे हैं। मुशर्रफ की पार्टी की एक नेता ने इस बारे में बताया। जनरल (सेवानिवृत्त) मुशर्रफ (76) मार्च 2016 से दुबई में रह रहे हैं।

वर्ष 2007 में संविधान की अवहेलना के लिए वह देशद्रोह के मामले का सामना कर रहे हैं । इस दंडनीय अपराध के लिए उन्हें 2014 में दोषी पाया गया था। देशद्रोह के लिए मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है। ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के संस्थापक मुशर्रफ अपनी खराब तबीयत के कारण पिछले साल राजनीतिक गतिविधियों से दूर हो गए थे । ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने पार्टी की नेता के हवाले से बताया कि स्वास्थ्य में सुधार के बाद मुशर्रफ अब वापसी करने का इरादा बना रहे हैं ।

एपीएमएल की महासचिव मेहरीन मलिक ने कहा कि पिछले महीने 12 दिन तक लंदन में एक अस्पताल में उनका उपचार चला था। उन्होंने कहा, ‘‘अब वह ठीक हैं और दुबई लौट आए हैं। ’’ उन्होंने कहा कि मुशर्रफ के निर्देश पर एपीएमएल ने समूचे पाकिस्तान में अपनी राजनीतिक गतिविधियां आरंभ कर दी है । उन्होंने कहा, ‘‘वह (मुशर्रफ) छह अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस्लामाबाद में पार्टी के नौवें स्थापना दिवस को संबोधित करेंगे ।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement