Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन की भारत को चेतावनी, मालदीव में की सैन्य कार्रवाई तो भेजे देंगे हम अपनी सेना

चीन की भारत को चेतावनी, मालदीव में की सैन्य कार्रवाई तो भेजे देंगे हम अपनी सेना

चीनी के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि भारत मालदीव में सैन्य कार्रवाई करता है तो चीन भारत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।

Edited by: India TV News Desk
Published : February 14, 2018 11:28 IST
china will take action if india sends troops to maldives- India TV Hindi
china will take action if india sends troops to maldives

चीनी के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि भारत मालदीव में सैन्य कार्रवाई करता है तो चीन भारत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। समाचार पत्रमें लिखा है कि, माले में अनधिकृत सैन्य हस्तक्षेप रोका जाना चाहिए। साथ ही चीन ने यह भी कहा है कि माले में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारत को संयम भरतने की आवश्यकता है। (नये तरह के परमाणु हथियारों का विकास कर रहा है पाक: अमेरिका )

चीन ने आगे कहा कि, ''मालदीव इस समय संकट में है। ये देश का आंतरिक मामला है और चीन किसी भी बाहरी हस्तक्षेप का विरोध करता है। इससे भी ज्यादा, अगर भारत हस्तक्षेप करता है तो उसको रोकने के लिये चीन को जरूरी कदम उठाना चाहिये।'' यह दूसरी बार है जब ग्लोबल टाइम्स ने भारत के बारे में लिखा है इससे पहले भी ग्लोबल टाइम्स ने मालदीव संकट के चलते अपने लेख में लिखा था कि मालदीव के मामले में भारत को हस्तक्षेप करने से बाज आ जाना चाहिए।

ग्लोबल टाइम्स में सार्वजनिक और अभद्रता से भारत द्वारा मालदीव के आंतरित मामलों में हस्तक्षेप की बात की है। इसके साथ ही भारत को सलाह भी दी है कि वह सैन्य हस्तक्षेप ना करे। लेख में कहा गया कि, भारत जो कुछ भी कर रहा है कि वह अंतर्राष्ट्रीय नियमों के तहत नहीं आता, यह दूसरे देश की संप्रभुता, स्वतंत्रता, क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान और हस्तक्षेप न करने के सिद्धांत के खिलाफ है। भारत द्वारा किया गया एकतरफा सैन्य हस्तक्षेप पहले से ही वैश्विक व्यवस्था को बिगाड़ रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement