Thursday, April 25, 2024
Advertisement

पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में हिंदू डॉक्टर गिरफ्तार

शिकायत के बाद डॉक्टर रमेश कुमार को हिरासत में ले लिया गया। प्रांत के मीरपुरखास में फुलाडयन नगर में आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने हिंदुओं की दुकानों में आग लगा दी और टायरों को जलाकर सड़कों को अवरुद्ध कर दिया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: May 27, 2019 22:20 IST
प्रतिकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : प्रतिकात्मक तस्वीर

कराची। पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में ईशनिंदा के आरोप में एक हिंदू चिकित्सक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक मौलवी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत के बाद डॉक्टर रमेश कुमार को हिरासत में ले लिया गया। प्रांत के मीरपुरखास में फुलाडयन नगर में आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने हिंदुओं की दुकानों में आग लगा दी और टायरों को जलाकर सड़कों को अवरुद्ध कर दिया।

स्थानीय मस्जिद के मौलवी इशाक नोहरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि डॉक्टर ने पवित्र पुस्तक के पन्ने फाड़कर उसमें उन्हें दवा लपेटकर दी थी । स्थानीय थाने के प्रभारी जाहिद हुसैन लेगहारी ने बताया कि डॉक्टर के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया।

कराची और सिंध प्रांत में बड़ी संख्या में हिंदू रहते हैं और पाकिस्तान हिंदू परिषद ने पूर्व में शिकायत की थी कि निजी रंजिश में ईशनिंदा कानून के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाया जाता है । a

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement