Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मालदीव का राजनीतिक संकट गहराया, सेना ने सांसदों को संसद से बाहर फेंका

मालदीव का राजनीतिक संकट गहराया, सेना ने सांसदों को संसद से बाहर फेंका

मालदीव का राजनीतिक संकट दिन ब दिन गहराता जा रहा है। बुधवार को मालदीव की सेना ने संसद भवन को अपने कब्जे में ले लिया और सांसदों को संसद भवन से बाहर फेंक दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 14, 2018 23:41 IST
Maldeev- India TV Hindi
Image Source : ANI Maldeev

माले: मालदीव का राजनीतिक संकट दिन ब दिन गहराता जा रहा है। बुधवार को मालदीव की सेना ने संसद भवन को अपने कब्जे में ले लिया और सांसदों को संसद भवन से बाहर फेंक दिया। मालदीवन डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से किए गए एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी गई। ट्वीट में कहा गया है कि पार्लियामेंट पर सेना का कब्जा है और सदस्यों को उठाकर संसद भवन के बाहर फेंक दिया। 

मालदीव में पिछले 13 दिनों से राजनीतिक संकट जारी है। मालदीव के मौजूदा राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने देश में आपातकाल का ऐलान कर रखा है। मालदीव की सेना ने मंगलवार को संसद भवन को घेर लिया था। 

जानकारी के मुताबिक एमडीपी के सेक्रेटरी जनरल अब्दुल सत्तार ने कहा, ' सेना ने सांसदों को संसद भवन से बाहर फेंक दिया है। चीफ जस्टिस अब्दुल्ला सईद भी अपने ऑफिस में सच बयां कर रहे थे, जब उन्हें उनके चैंबर से घसीट लिया गया।'

आपको बता दें कि 2008 में मोहम्मद नशीद पहली बार देश निर्वाचित राष्ट्रपति बने थे। लेकिन 2012 में उन्हें हटा दिया गया था। इसके बाद से मालदीव में राजनीतिक संकट का दौर शुरू हो गया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement