Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. दक्षिण और उत्तर कोरिया के बीच हुआ सैन्य समझौता, दोनों देशों के बीच तनाव में आएगी कमी

दक्षिण और उत्तर कोरिया के बीच हुआ सैन्य समझौता, दोनों देशों के बीच तनाव में आएगी कमी

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग उन ने बुधवार को अपनी शिखर वार्ता के अंत में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 19, 2018 11:45 IST
दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO,AP दक्षिण और उत्तर कोरिया के बीच हुआ सैन्य समझौता, दोनों देशों के बीच तनाव में आएगी कमी

प्योंगयांग: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग उन ने बुधवार को अपनी शिखर वार्ता के अंत में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। उत्तर कोरिया के सरकारी गेस्टहाउस पेखेवावोन में आयोजित समारोह के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए जिसका सियोल में सीधा प्रसारण किया गया।

समाचार एजेंसी 'योनहाप' ने बताया कि नेताओं द्वारा हस्ताक्षरित समझौते का विवरण अभी उपलब्ध नहीं है। मून के शीर्ष प्रेस सचिव यून युंग-चान ने पहले कहा था कि दोनों नेता मंगलवार को शुरू हुए तीसरे द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के नतीजे घोषित करने के लिए संयुक्त प्रेस सम्मेलन आयोजित करेंगे।

दोनों देशों ने एक नए सैन्य समझौते पर भी हस्ताक्षर किए जिसे व्यापक रूप से दोनों कोरियाई लोगों के बीच तनाव को कम करने के उद्देश्य के लिए उठाया गया कदम माना जा रहा है। देशों के रक्षा प्रमुखों द्वारा हस्ताक्षरित सैन्य समझौते की जानकारी भी अभी नहीं दी गई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement