Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. राजनीतिक फैसले अदालतों में नहीं मतदान केंद्रों पर लिए जाने चाहिए: अब्बासी

राजनीतिक फैसले अदालतों में नहीं मतदान केंद्रों पर लिए जाने चाहिए: अब्बासी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा है कि राजनीतिक निर्णय मतदान केंद्रों पर लिए जाने चाहिए न कि अदालतों में।

Edited by: India TV News Desk
Published : Apr 01, 2018 01:41 pm IST, Updated : Apr 01, 2018 01:41 pm IST
Political decisions should not be taken in the courts says...- India TV Hindi
Political decisions should not be taken in the courts says Abbasi

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा है कि राजनीतिक निर्णय मतदान केंद्रों पर लिए जाने चाहिए न कि अदालतों में। अब्बासी का यह बयान स्पष्ट तौर पर उनके पूर्ववर्ती नवाज शरीफ को उच्चतम न्यायालय द्वारा अपदस्थ किए जाने के संदर्भ में था। उच्चतम न्यायालय ने 68 साल के शरीफ को पिछले साल जुलाई में पनामा पेपर मामले में प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था। डेरा गाजी खान में कल एक जनसमूह को संबोधित करते हुए अब्बासी ने कहा कि“ मतदाताओं को राजनीतिक फैसले लेने दें।” (जासूस मामला: रूस, अमेरिका के राजनयिकों ने अपने-अपने सामान बांधे )

डॉन न्यूज ने उनके हवाले से कहा, “ राजनीतिक फैसले मतदान केंद्रों पर लिए जाते हैं, अदालतों में नहीं।” पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश मियां साकिब निसार से मुलाकात के कई दिनों बाद अब्बासी की यह टिप्पणी सामने आई है। इस मुलाकात और उसके बाद न्यायाधीश निसार द्वारा प्रधानमंत्री को निवेदक बताने से शरीफ गुस्से में आ गए थे। उन्होंने बाद में सार्वजनिक तौर पर अब्बासी को इस मुलाकात पर अपनी स्थिति साफ करने को कहा था।

अब्बासी ने कहा, “ यह अजीब परंपरा है कि जो कोई भी देश की समस्या हल करता है उसे अदालतों में घसीटा जाता है, पद से हटा दिया जाता है और लोगों से दूर करने के प्रयास किए जाते हैं।” उन्होंने चेताया, “ यह पाकिस्तान की परंपरा नहीं है। यह परंपरा पाकिस्तान में राजनीति को सम्मान नहीं दिला सकती।” प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों का फैसला अदालती फैसलों से हमेशा महत्त्वपूर्ण होता है। इनमें से कुछ अदालती फैसलों को उन्होंने विवादित और इतिहास द्वारा अस्वीकार्य भी बताया।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement