Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पर खुफिया एजेंसियों से पैसे लेने का आरोप

दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पर खुफिया एजेंसियों से पैसे लेने का आरोप

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पद से हटाई जा चुकीं पार्क ग्वेन-हाई पर सरकारी खुफिया एजेंसी से करोड़ों डॉलर की रिश्वत लेने के आरोप में मुकदमा चलाया जाएगा। उन पर 18 आरोपों में पहले से मुकदमा चल रहा है।

Edited by: India TV News Desk
Published : Jan 04, 2018 04:46 pm IST, Updated : Jan 04, 2018 04:46 pm IST
 South Korea former president charged with taking money...- India TV Hindi
South Korea former president charged with taking money from intelligence agencies

सोल: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पद से हटाई जा चुकीं पार्क ग्वेन-हाई पर सरकारी खुफिया एजेंसी से करोड़ों डॉलर की रिश्वत लेने के आरोप में मुकदमा चलाया जाएगा। उन पर 18 आरोपों में पहले से मुकदमा चल रहा है। अभियोजकों ने दक्षिण कोरियाई मीडिया को बताया कि देश की पहली महिला राष्ट्रपति पार्क ने 2013 की शुरूआत में शपथ ग्रहण के तुरंत बाद से लेकर 2016 के मध्य तक हर महीने नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस (एनआईएस) से पांच और 20 करोड़ वोन के बीच (अब 47,000 अमेरिकी डॉलर से 188,000 अमेरिकी डॉलर तक) की रकम हासिल की। (पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को कानूनी नोटिस भेजेगा जमात-उद-दावा )

बताया जा रहा है कि कुल 3.8 अरब वोन की नगद राशि कथित तौर पर एनआईएस एजेंटों ने पार्क के सहयोगियों को दी। यह राशि राष्ट्रपति के ‘ब्लू हाउस’ के पास पार्किंग की बहुत कम व्यस्त जगहों या सुनसान जगहों पर दी गई। योनहैप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया एजेंसी के ‘‘ब्लाइंड बजट’’ से यह राशि राष्ट्रपति को दी गई।

‘‘ब्लाइंड बजट’’ करोड़ों डॉलर का वह विशेष कोष होता है जिसे जासूसी विरोधी गतिविधियों के लिए सरकार को हिसाब दिए बगैर खर्च किया जा सकता है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पार्क ने ये पैसे कहां और कैसे खर्च किए, लेकिन खबरों में कहा गया है कि उन्होंने निजी उद्देश्यों और समर्थक समूहों को वित्तीय मदद मुहैया कराने में यह धनराशि खर्च की। पार्क पर रिश्वतखोरी, दमन, बड़े-बड़े कारोबारियों को सरकारी फायदा दिलाने के लिए अधिकारों के दुरुपयोग सहित 18 आरोपों में पहले से मुकदमा चल रहा है। अब उन पर इन भुगतानों के बाबत 19वें आरोप में मुकदमा चलेगा।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement