Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने राफेल विमान के खिलाफ चली गहरी चाल, अमेरिकी रिपोर्ट में खुलासा

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने राफेल विमान के खिलाफ चली गहरी चाल, अमेरिकी रिपोर्ट में खुलासा

अमेरिका की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने राफेल विमान के खिलाफ जमकर दुष्प्रचार चलाया था। आइए जानते हैं कि चीन ने ऐसा क्यों किया।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 19, 2025 01:20 pm IST, Updated : Nov 19, 2025 02:37 pm IST
CHINA RAFALE Disinformation- India TV Hindi
Image Source : PTI/AP चीन ने राफेल के खिलाफ चलाया अभियान।

भारत ने बीते मई महीने में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इसके बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत पर हमले की कोशिश की थी जिसे भारत ने बुरी तरह से नाकाम कर दिया था। इस दौरान पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के राफेल लड़ाकू विमान को मार गिराया है। हालांकि, उसका ये दावा पूरी तरह से झूठा निकला। अब एक अमेरिकी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि चीन ने जानबूझकर राफेल विमान के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान शुरू किया था। आइए जानते हैं चीन की इस करतूत के बारे में विस्तार से।

अमेरिकी रिपोर्ट क्या बताया गया?

अमेरिकी-चीन आर्थिक और सुरक्षा समीक्षा आयोग की ओर से कांग्रेस को दिए गए रिपोर्ट में कहा गया है कि "मई 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर विवाद के दौरान चीन ने फ्रांस द्वारा निर्मित राफेल लड़ाकू विमान के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान शुरू किया था। चीन का ऐसा करने का मकसद खुद के J-35 विमानको बढ़ावा देना था। इस दौरान चीन ने AI की मदद से अपने हथियारों द्वारा नष्ट किए गए विमानों के कथित "मलबे" की तस्वीरों को प्रचारित किया। ऐसे करने के लिए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग किया गया था।

रिपोर्ट में क्या बताया गया?

अमेरिकी-चीन आर्थिक और सुरक्षा समीक्षा आयोग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में, चीन समर्थक ऑनलाइन अभिनेताओं ने नशीली दवाओं के उपयोग, आप्रवासन और गर्भपात जैसे मुद्दों पर अमेरिका में विभाजन पैदा करने के लिए AI जनरेटेड न्यूज एंकर और AI-जनरेटेड प्रोफाइल फोटो के साथ नकली सोशल मीडिया खातों का उपयोग किया था।

us report on china

Image Source : REPORTER
अमेरिका द्वारा जारी की गई रिपोर्ट।

ताइवान के खिलाफ भी चीन ने उठाया कदम

2024 में, ताइवान के राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो ने बताया कि ताइवान के सरकारी सेवा नेटवर्क को प्रतिदिन औसतन 2.4 मिलियन साइबर हमले प्राप्त हुए। हमलों के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार चीन की साइबर ताकतें हैं। 2024 में चीन ने पलाऊ की सरकार पर साइबर हमला किया था। चीन ने रणनीतिक रूप से ताइवान के चुनावों के दौरान व्यापार जांच और टैरिफ को निर्धारित किया।

ये भी पढ़ें- टुकड़े-टुकड़े करके पत्रकार की हत्या, प्रिंस सलमान पर लगे थे आरोप, अब ट्रंप ने दिया चौंकाने वाला बयान

अमेरिका, सऊदी अरब को देगा इजरायल जैसे F-35 लड़ाकू विमान, डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, सलमान बोले- 'हम अब्राहम अकॉर्ड में...'

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement