Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अफगानिस्तान और पाकिस्तान में कांप गई धरती, महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में कांप गई धरती, महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है।

Edited By: India TV News Desk
Published : Sep 04, 2025 10:36 pm IST, Updated : Sep 04, 2025 11:21 pm IST
पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके (प्रतीकात्मक तस्वीर)- India TV Hindi
Image Source : ANI पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Afghanistan​ And Pakistan Earthquake: अफगानिस्तान में और पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में जलालाबाद से 14 किमी पूर्व और 10 किमी की गहराई में था।  यह अफगानिस्तान में हाल के समय में आया दूसरा तेज भूकंप है। भूकंप से फिलहाल कोई बड़ी क्षति या हताहत की जानकारी नहीं मिली है। राहत कार्यों के लिए स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें सतर्क हो गई हैं।

अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही

इस बीच यहां यह भी बता दें कि,  अफगानिस्तान में पिछले सप्ताह आए भूकंप में तबाह हुए घरों से सैकड़ों शव बरामद होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,200 से अधिक हो गई है। तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को इस बारे में जानकारी दी है। रविवार रात आए 6.0 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने कई प्रांतों को हिला दिया, जिससे भारी तबाही हुई है। 

कुनार में हुई तबाही

भूकंप से अफगानिस्तान में कई गांव तबाह हो गए और लोग मिट्टी, कच्ची ईंटों और लकड़ी से बने मकानों के मलबे में दब गए। ज्यादातर जानमाल की हानि कुनार में हुई है, जहां लोग ऊंचे पहाड़ों से घिरी नदी की घाटियों में रहते हैं। खराब रास्ते और धन की कमी बचाव एवं राहत कार्यों में बाधा बन रही है।

पाकिस्तान में आया था भूकंप

बीते महीने 25 अगस्त 2025 को पाकिस्तान भूकंप के झटकों से हिल गया था। पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्रों में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। पाकिस्तान में भूकंप के झटके इस्लामाबाद, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे।

पाकिस्तान में लगातार आ रहे हैं भूकंप

भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित पाकिस्तान भूकंप के लिहाज से यह संवेदनशील क्षेत्र है। हाल के हफ्तों में पाकिस्तान में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इनमें 19 और 20 अगस्त को 5.5 और 3.7 तीव्रता के भूकंप शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

खुल गया राज! रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने खुद बताया कार में पीएम मोदी के साथ क्या हुई थी बात

रोजी रोटी के लिए UP से UAE गए संदीप की बदल गई तकदीर, जानें कैसे एक झटके में बन गए करोड़पति

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement