Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायल ने रोकी गाजा को मानवीय सहायता, 500 जहाजों के साथ राहत सामग्री ले जा रहे 'फ्लोटिला' को कब्जे में लिया

इजरायल ने रोकी गाजा को मानवीय सहायता, 500 जहाजों के साथ राहत सामग्री ले जा रहे 'फ्लोटिला' को कब्जे में लिया

इजरायली सैनिकों ने गाजा के कई इलाकों की घेराबंदी कर दी है। इस घेरेबंदी को तोड़कर फिलिस्तीनियों के लिए राहत सामग्री ले जाने की कोशिश में ‘द ग्लोबल सुमुद फ्लोटिला’ नामक काफिले को इजरायली नौसैनिकों ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Oct 03, 2025 01:31 pm IST, Updated : Oct 03, 2025 01:33 pm IST
गाजा को मानवीय सहायता ले जा रहे जहाज को इजरायली नौसेना ने कब्जे में लिया। - India TV Hindi
Image Source : AP गाजा को मानवीय सहायता ले जा रहे जहाज को इजरायली नौसेना ने कब्जे में लिया।

दीर अल बलाह (गाजा पट्टी): गाजा के इजरायली नाकेबंदी वाले क्षेत्र में फंसे फिलस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता ले जा रहे एक बड़े जहाज (फ्लोटिला) को इजरायली सैनिकों ने कब्जे में ले लिया है। इस फ्लोटिला में जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और कई यूरोपीय सांसद भी सवार थे, जिन्हें इजरायल ले जाया जा रहा है, जहां उनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस बात की जानकारी इजरायल के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर दी। इसमें कहा गया है कि थनबर्ग और यूरोपीय सांसद सुरक्षित हैं।

इजरायली नाकाबंदी तोड़ने की कोशिश में पकड़ा गया जहाज


गाजा वासियों के लिए मानवीय सहायता ले जा रहे इस जहाज को इजराइली नौसेना ने गाजा की नाकेबंदी तोड़ने की कोशिश करने के दौरान अपने कब्जे में ले लिया। इजरायली नौसैनिक जहाज पर चढ़ गए और दर्जनों यूरोपीय कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। 'द ग्लोबल सुमुद फ्लोटिला' नामक इस काफिले में लगभग 50 छोटे जहाज शामिल थे, जिन पर करीब 500 लोग सवार थे। यह काफिला गाजा में फंसे फिलस्तीनियों के लिए खाद्य सामग्री और दवाइयों जैसे आवश्यक सामान लेकर जा रहा था।


जहाज को कब्जे में लेने के साथ इजरायल ने गाजा में बरसाए बम

जहाज को अपने कब्जे में लेने के दौरान ही इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में जबरदस्त हवाई हमला किया। इन इजरायली हमलों और गोलीबारी में कम से कम 57 फिलस्तीनियों की मौत हो गई। इजरायल ने यह हमला उस वक्त किया है, जब हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेश की गई शांति योजना पर कोई फैसला नहीं लिया है। ट्रंप की योजना के तहत हमास को सभी 48 बंधकों को वापस करना होगा, इसके बदले सैकड़ों फिलस्तीनी कैदियों की इजरायल रिहाई करेगा। लड़ाई को समाप्त करने के बदले में हमास को गाजा की सत्ता छोड़नी होगी और निरस्त्रीकरण करना होगा। इस प्रस्ताव को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकार कर लिया है, लेकिन इसमें फिलस्तीन को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने की कोई बात नहीं की गई है।

 

युद्ध का खात्मा चाहते हैं फिलिस्तीनी

फिलस्तीन के लोग भी युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं, लेकिन कई लोगों का मानना है कि ट्रंप की शांति योजना इजरायल के पक्ष में है। हमास के एक अधिकारी ने 'एसोसिएटेड प्रेस' से कहा कि प्रस्ताव की कुछ शर्तें अस्वीकार्य हैं, हालांकि उन्होंने इन शर्तों के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी। कतर और मिस्र जैसे मध्यस्थ देशों ने भी कहा कि कुछ मुद्दों पर और बातचीत की आवश्यकता है। गाजा में स्थित नासिर अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, इजरायली गोलीबारी में कम से कम 29 लोग मारे गए।

 

अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 14 लोग उस स्थान पर मारे गए, जिसे इजरायली सैन्य गलियारे के तौर पर जाना जाता है, जहां लोगों को जरूरत का सामान दिया जाता है। दीर अल-बलाह के अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि इजरायली हमलों में 16 लोग मारे गए हैं और उनके शव अस्पताल लाए गए हैं। 'डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स' ने बताया कि उनके एक चिकित्सक की दीर अल-बलाह में एक हमले में मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस अंतरराष्ट्रीय संस्था ने चिकित्सक उमर हायेक को “अत्यंत दयालु और पेशेवर” करार दिया। (एपी)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement