Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, कहा- आतंकवाद का किसी धर्म से संबंध नहीं

मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, कहा- आतंकवाद का किसी धर्म से संबंध नहीं

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशवासियों में काफी आक्रोश है। धर्म के नाम पर निर्दोषों की हत्या की आलोचना अब इस्लामिक देशों के संगठन मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने भी की है। मु्स्लिम वर्ल्ड लीग ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

Reported By : Shoaib Raza Edited By : Avinash Rai Published : Apr 23, 2025 07:15 pm IST, Updated : Apr 23, 2025 07:15 pm IST
Muslim World League condemned the Pahalgam terror attack said terrorism has no connection with any r- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL/PTI मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हमले में जो लोग घायल हैं, उनका अस्पताल में अब भी इलाज चल रहा है। इस पूरे हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा के संगठन टीआरएफ ने ली है। इस बीच इस्लामिक देशों की संस्था 'मुस्लिम वर्ल्ड लीग' ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की की निंदा की है। मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने इस मामले पर एक बयान भी जारी किया है। इस बयान में कहा गया है, 'मुस्लिम वर्ल्ड लीग जम्मू कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुई आतंकी हमले की निंदा करता है, जिस कारण कई मासूम नागरिकों की जान चली गई।'

'मुस्लिम वर्ल्ड लीग' ने की निंदा?

इस स्टेटमेंट में आगे कहा गया है, सभी इस्लामिक देश हिंसा और आतंकवाद की इस घटना और इसपर किसी भी तरह के जस्टिफिकेशन की निंदा करते हैं। आतंकवाद और उसका कोई दूसरा रूप किसी भी धर्म से संबंधित नहीं है। पीड़ितों के परिवारों को हमारी संवेदना, जिन्होंने इस जघन्य अपराध का सामना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे, जब यह जघन्य आतंकी हमला देखने को मिला। धर्म, रंग, क्षेत्र के आधार पर होने वाली किसी भी तरह की हिंसा, आतंकवाद और उसके किसी भी रूप की हम निंदा करते हैं। सउदी-भारत सहभागिता के जरिए मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी, चाहे वह आर्थिक मोर्चे पर हो या क्रॉस बॉर्डर। हम आतंकवाद और उसकी अवसंरचना को बर्बाद करेंगे और दोषियों को सजा दिलाने के पक्ष में हैं।

क्या बोले राजनाथ सिंह?

दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- "हमने कई निर्दोष लोगों की जान गंवाई है। मैं मृतकों के परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं। आतंकवाद को लेकर भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति है। मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी। इस आतंकी हमले के दोषियों के साथ ही इसके पर्दे के पीछे छिपे लोगों तक भी पहुंचा जाएगा। मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि करारा और स्पष्ट जवाब दिया जाएगा।" राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि जल्द ही इसका रिजल्ट भी देखने को मिलेगा।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement