
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले में 2 विदेशी नागरिकों समेत 26 लोगों की मौत हो चुकी है। आतंकवादियों ने कायराना हरकत करते हुए पिकनिक मनाते हुए पर्यटकों को निशाना बनाया। पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर और हिंदुओं को टारगेट कर के उन्हें गोली मारी गई है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन TRF ने ली है। वहीं, पहलगाम हमले को लेकर झारखंड से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बोकारो से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने कथित तौर पर पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा की तारीफ की है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बोकारो जिले में मोहम्मद नौशाद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि नौशाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कथित तौर पर पहलगाम आतंकवादी हमले के लिए पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा की तारीफ की है। आरोपी नौशाद को बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र में मिल्लत नगर से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से पूछताछ जारी
पुलिस ने बताया है कि आतंकवादी हमले के लिए पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा की तारीफ करने के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद नौशाद से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक पर्यटक स्थल पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में ज्यादातर लोग पर्यटक थे। (इनपुट: भाषा)