Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ताइवान में मंडरा रहा है तूफान क्रैथॉन का खतरा, स्कूल-कॉलेज बंद; 'लॉकडाउन' जैसे हालात

ताइवान में मंडरा रहा है तूफान क्रैथॉन का खतरा, स्कूल-कॉलेज बंद; 'लॉकडाउन' जैसे हालात

तूफान क्रैथॉन के ताइवान की ओर बढ़ रहा है। तूफान को लेकर ताइवान की सरकार सतर्क है। हालात को देखते हुए राजधानी ताइपे सहित देश के बड़े हिस्‍सों में ऑफिस, स्कूल-कॉलेज और वित्तीय बाजारों को बंद कर दिया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 02, 2024 11:00 IST, Updated : Oct 02, 2024 11:00 IST
Taiwan Typhoon Krathon- India TV Hindi
Image Source : REUTERS Taiwan Typhoon Krathon

Taiwan Typhoon Krathon: फिलीपींस में कहर बरपाने के बाद चक्रवाती तूफान क्रैथॉन अब ताइवान की तरफ बढ़ रहा है। तूफान को देखते हुए ताइवान की सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं। बुधवार को राजधानी ताइपे सहित देश के बड़े हिस्‍सों में सभी ऑफिस, स्कूल-कॉलेज और वित्तीय बाजारों को बंद कर दिया है। तूफान के चलते ताइवान में बुधवार को सैकड़ों उड़ानों को रोक दिया गया है। 

तबाही मचा सकता है तूफान

ताइवान के मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान में कह गया है कि यह एक समुद्री तूफान है, जो बड़ी तबाही मचा सकता है। क्रैथॉन की वजह से समुद्र तट पर बड़ी लहरें उठेंगी और मूसलाधार बारिश होगी। हालात को देखते हुए ताइवान  सरकार ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है साथ ही समुद्र, नदियों और पहाड़ों से दूर रहने को कहा गया है। 

सरकार ने की तैयारी

ताइवान के मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार की सुबह काऊशुंग और उसके पड़ोसी शहर ताइनान के बीच तूफान आने का अनुमान है, जिसके बाद यह पश्चिमी तट से होते हुए राजधानी ताइपे की ओर बढ़ेगा। इस बीच ताइवान की सरकार ने 38 हजार सेना के जवानों को तूफान से निपटने के लिए स्टैंडबाय मोड में तैयार रखा है। 

दिख रहा है तूफान का असर

रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, क्रैथॉन तूफान ताइवान की ओर बढ़ रहा है। तूफान से पहले ताइवान के समुद्र तटीय इलाकों में बारिश हो रही है, जिसके कारण स्टेट हाईवे 9 पर भूस्खलन हुआ है। यिलान काउंटी में सुआओ और हुआलिएन में चोंगडे के बीच यातायात बाधित हुआ है। हुइडे सुरंग के पास कई वाहन फंस गए, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें:

ईरान के मिसाइल हमलों के बाद इजरायल ने दिखाया दम, हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बरसाए बम

इजरायली PM नेतन्याहू ने दी ईरान को चेतावनी, बोले 'बहुत बड़ी गलती कर दी, कीमत चुकानी होगी'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement