Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

Kyiv Attack: रूस ने बीच शहर में किए ताबड़तोड़ हमले, राजधानी कीव सहित कई जगहों पर दागीं 84 मिसाइल, देखिए अटैक के बाद की दर्दनाक तस्वीरें

Kyiv Attack: रूस ने कीव समेत कई शहरों पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले किए हैं। इस हमले को क्रीमिया ब्रिज पर हुए विस्फोट का बदला माना जा रहा है।

Shilpa Edited By: Shilpa @Shilpaa30thakur
Updated on: October 11, 2022 14:32 IST
Russian Attack on Kyiv - India TV Hindi
Image Source : AP Russian Attack on Kyiv

Highlights

  • रूस ने कीव पर किए ताबड़तोड़ हमले
  • कीव सहित कई शहरों पर दागी मिसाइल
  • हमलों में कई लोगों की हुई मौत

Kyiv Attack: रूस ने सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव समेत उसके कई शहरों को मिसाइल हमलों के जरिए निशाना बनाया और इस दौरान उसने रिहायशी इलाकों को भी नहीं बख्शा। ऐसी खबरें हैं कि रूस ने 84 मिसाइल दागी हैं। 

राजधानी कीव में हमलों में कम से कम छह लोगों की जान गई और सड़कों पर जली हुई गाड़ियों और हमले में बर्बाद हुई इमारतों का मलबा बिखरा नजर आया।

Russian Attack on Kyiv

Image Source : AP
Russian Attack on Kyiv

पुलिस ने कहा कि यूक्रेन के कई इलाकों में सुबह हुए हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई जबकि करीब 60 अन्य घायल हुए।

देश की आपातकालीन सेवा ने कहा कि नौ लोगों की मौत हुई है। हताहतों की परस्पर विरोधी संख्या का तत्काल मिलान नहीं किया जा सका।

Russian Attack on Kyiv

Image Source : AP
Russian Attack on Kyiv

रूसी सेना ने 24 फरवरी को पड़ोसी यूक्रेन पर हमले शुरू किए थे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन पर हमले मॉस्को नियंत्रित क्रीमिया प्रायद्वीप के एक पुल पर हमले समेत कीव की “आतंकवादी” कार्रवाई के जवाब में किए गए।

Russian Attack on Kyiv

Image Source : AP
Russian Attack on Kyiv

उन्होंने चेतावनी दी कि यूक्रेन अगर रूस पर “आतंकवादी हमले” जारी रखता है, तो मॉस्को की प्रतिक्रिया “खतरे के स्तर के लिहाज से सख्त और आनुपातिक” होगी। उन्होंने कहा, “किसी को भी इस बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए।”

Russian Attack on Kyiv

Image Source : AP
Russian Attack on Kyiv

घंटों तक चलने वाले भीषण हमले ने मॉस्को द्वारा अचानक सैन्य हमलों को तेज किए जाने को परिलक्षित किया है। इससे एक दिन पहले ही पुतिन ने शनिवार को रूस को क्रीमिया के कब्जे वाले क्षेत्र से जोड़ने वाले विशाल पुल पर विस्फोट को यूक्रेनी विशेष सेवाओं द्वारा नियोजित और अंजाम दिया गया एक “आतंकवादी कृत्य” कहा था।

Russian Attack on Kyiv

Image Source : AP
Russian Attack on Kyiv

रूसी सुरक्षा परिषद के सदस्यों के साथ एक वीडियो कॉल को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि रूसी सेना ने प्रमुख ऊर्जा और सैन्य कमान सुविधाओं को लक्षित करने के लिए हवा, समुद्र और जमीन से सटीक हथियार प्रक्षेपित किए हैं।

Russian Attack on Kyiv

Image Source : AP
Russian Attack on Kyiv

इन मिसाइल हमलों को हाल के महीनों में रूस द्वारा किया गया सबसे बड़ा और व्यापक हमला करार दिया गया है। प्रमुख शहरों पर निरंतर हमलों ने आवासीय क्षेत्रों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुविधाओं को समान रूप से प्रभावित किया। हाल के हफ्तों में एक सफल यूक्रेनी जवाबी कार्रवाई के बीच युद्ध में तेजी नजर आई है।

रूस-यूक्रेन युद्ध को सात महीने से ज्यादा समय हो चुका है और जिन इलाकों को मॉस्को अपने में मिलाने की कोशिश में था, वहां कई मोर्चों पर उसे युद्ध के मैदान में कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा है।

कीव के मेयर विताली क्लित्चको ने कीव के बीचों-बीच शेवचेंको में विस्फोट होने की जानकारी दी। इस इलाके में कई सरकारी कार्यालय हैं, जिन्हें नुकसान पहुंचा है।

Russian Attack on Kyiv

Image Source : AP
Russian Attack on Kyiv

कुछ हमले राजधानी के प्रतीकात्मक केंद्र में सरकारी आवासों के पास हुए, जहां संसद और अन्य प्रमुख स्थल स्थित हैं।

कई स्थानीय निवासी सड़कों पर नजर आए और उनमें से कई घायल थे। हवाई हमलों से लोगों को सतर्क करने वाले सायरन कीव समेत देश के कई इलाकों में बार-बार बज रहे थे।

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के खिलाफ दर्जनों मिसाइलें और ईरानी निर्मित ड्रोन से हमला किया।

यूक्रेन सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने कहा कि 75 मिसाइलों को यूक्रेन के ठिकानों की तरफ दागा गया, जिनमें से 41 को वायु रक्षा द्वारा निष्प्रभावी कर दिया गया। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में मिसाइलों की संख्या 84 तक भी बताई गई है।

Russian Attack on Kyiv

Image Source : AP
Russian Attack on Kyiv

जेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन में कहा कि लक्ष्य 10 शहरों में नागरिक क्षेत्र और ऊर्जा सुविधाएं थीं। उन्होंने कहा, “(रूसियों ने) सबसे अधिक नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसे समय और ऐसे लक्ष्यों को चुना।”

यूक्रेन की संसद सदस्य लेसिया वासिलेंको ने मध्य कीव में स्थित ‘कीव नेशनल यूनिवर्सिटी’ की मुख्य इमारत के निकट हुए विस्फोट की तस्वीर ट्वीट की।

कीव में आपात सेवा की प्रवक्ता स्वितलाना वोदोलागा ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि लोग हताहत हुए हैं और बचावकर्ता विभिन्न स्थलों पर काम कर रहे हैं।

कीव के अलावा खारकीव, ल्वीव, तेर्नोपिल, खेमेल्नित्स्की, जिथोमिर के अलावा कुछ और शहर भी रूसी हमले की जद में रहे।  

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement