Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

अमेरिका में खतना करने के मामले में भारतीय मूल का डॉक्टर, पत्नी गिरफ्तार

अमेरिका में छोटी बच्चियों का खतना करने के मामले में एक भारतवंशी डॉक्टर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है तथा दोनों के खिलाफ भारतीय मूल की एक अन्य डॉक्टर की मदद करने का भी मामला दर्ज किया गया है।

Bhasha Bhasha
Published on: April 22, 2017 14:55 IST
 female genital mutilation- India TV Hindi
female genital mutilation

न्यूयॉर्क: अमेरिका में छोटी बच्चियों का खतना करने के मामले में एक भारतवंशी डॉक्टर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है तथा दोनों के खिलाफ भारतीय मूल की एक अन्य डॉक्टर की मदद करने का भी मामला दर्ज किया गया है। यह प्रक्रिया अमेरिका में अपराध की श्रेणी में आती है। मिशिगन के रहने वाले फखरूद्दीन अतर :53: और उनकी पत्नी फरीदा अतर :50: पर लिवोनिया स्थित फखरूद्दीन के क्लिनिक में नाबालिग लड़कियों का खतना करने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है। (ख़तना मुसलमानों में ही नहीं इसाईयों और यहूदियो में भी प्रचलित)

अतर दंपति को कल गिरफ्तार किया गया। नाबालिग लड़कियों का खतना करने के मामले में मिशिगन की 44 वर्षीय जुमाना नगरवाला के खिलाफ मामला दर्ज करने के एक सप्ताह बाद दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई हुई। माना जाता है कि जुमाना, फखरूद्दीन और फरीदा ऐसे पहले आरोपी हैं जिनके खिलाफ खतना करने के मामले में संघीय अमेरिकी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। संघीय अमेरिकी कानून में नाबालिग लड़कियों का खतना करना अपराध की श्रेणी में आता है।

ऑनलाइन फिजिशियन डाइरेक्टरी के अनुसार फखरूद्दीन ने वर्ष 1988 में गुजरात के बड़ोदा मेडिकल कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली थी। आरोपों में कहा गया है कि नगरवाला मिशिगन स्थित बुरहानी मेडिकल क्लिनिक :बीएमसी: में नाबालिग लड़कियों का खतना करती थीं। इस क्लिनिक का मालिक और संचालक फखरूद्दीन था। फखरूद्दीन की पत्नी बीएमसी में प्रबंधक अधिकारी थी।

जांच में खुलासा हुआ कि कई नाबालिग लड़कियों ने फॉरेंसिक कर्मियों को यह सूचित किया कि नगरवाला ने उनके जननांगों का खतना किया और एक नाबालिग लड़की ने यह भी बताया कि जब नगरवाला उसका खतना कर रही थीं तब फरीदा भी वहीं मौजूद थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement