Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका: कैलिफोर्निया पुलिस ने भारतीय युवक को मारी गोली, परिवार ने लगाई मदद की गुहार

अमेरिका: कैलिफोर्निया पुलिस ने भारतीय युवक को मारी गोली, परिवार ने लगाई मदद की गुहार

तेलंगाना के रहने वाले मोहम्मद निजामुद्दीन की अमेरिका के कैलिफोर्निया में पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी। निजामुद्दीन के पिता ने बताया कि बेटे की मौत की खबर उन्हें 18 सितंबर को मिली। परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Sep 19, 2025 10:25 am IST, Updated : Sep 19, 2025 10:25 am IST
Indian Youth Mohammed Nizamuddin Shot Dead In US.- India TV Hindi
Image Source : AMJED ULLAH KHAN'S X ACCOUNT Indian Youth Mohammed Nizamuddin Shot Dead In US.

कैलिफोर्निया: तेलंगाना के महबूबनगर जिले के 29 वर्षीय युवक मोहम्मद निजामुद्दीन को पुलिस ने गोली मार दी थी। यह घटना इस महीने की शुरुआत में हुई थी। यह घटना 3 सितंबर को निजामुद्दीन और उसके रूममेट के बीच कथित तौर पर हुए विवाद के दौरान हुई थी। सांता क्लारा पुलिस के अनुसार, 3 सितंबर के दिन अधिकारियों को सुबह लगभग 6:18 बजे एक कॉल आई और उन्होंने संदिग्ध (मोहम्मद निजामुद्दीन) को चाकू से लैस पाया, जो कथित तौर पर अपने रूममेट को धमका रहा था। इसके बाद पुलिस ने गोली चला दी। गोली लगने के बाद मोहम्मद निजामुद्दीन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिवार ने घटना की वास्तविक परिस्थितियों का पता लगाने के लिए भारत सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

क्या बोले मोहम्मद निजामुद्दीन के पिता?

मोहम्मद निजामुद्दीन के पिता मोहम्मद हसनुद्दीन ने बताया कि घटना 3 सितंबर को हुई थी। उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार यह झगड़ा किसी मामूली बात पर हुआ था। हालांकि, घटना की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। मोहम्मद हसनुद्दीन ने बताया कि उन्हें बृहस्पतिवार (18 सितंबर 2025) सुबह घटना की जानकारी मिली। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपने बेटे के पार्थिव शरीर को महबूबनगर वापस लाने में मदद करने का अनुरोध किया है। हसनुद्दीन ने जयशंकर को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आज सुबह मुझे पता चला कि उसे (निजामुद्दीन को) सांता क्लारा पुलिस ने गोली मार दी और उसका पार्थिव शरीर कैलिफोर्निया के सांता क्लारा के किसी अस्पताल में है। मुझे नहीं पता कि पुलिस ने उसे क्यों गोली मारी।’’ उन्होंने विदेश मंत्री से अनुरोध किया कि वह वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास और सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास से उनके बेटे के पार्थिव शरीर को महबूबनगर लाने में मदद करने का अनुरोध करें। 

सांता क्लारा के पुलिस प्रमुख ने क्या कहा?

सांता क्लारा के पुलिस प्रमुख कोरी मॉर्गन ने पुलिस अधिकारियों की कार्रवाई का बचाव करते हुए एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थिति हिंसा में बदल चुकी थी। अधिकारियों ने कहा कि निजामुद्दीन के हाथ में एक चाकू था और वह फिर से हमला करने के लिए तैयार दिख रहा था, जिससे पुलिस के पास गोली चलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। घटनास्थल से 2 चाकू बरामद किए गए। निजामुद्दीन के घायल रूममेट का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। मॉर्गन ने कहा कि इस हस्तक्षेप से "और नुकसान को रोका गया और कम से कम एक जान बच गई।"

सॉफ्टवेयर पेशेवर के तौर पर काम कर रहा था निजामुद्दीन

इस पूरी घटना को लेकर मजलिस बचाओ तहरीक (एमबीटी) के प्रवक्ता अमजद उल्लाह खान ने मीडिया के साथ पत्र साझा करते हुए विदेश मंत्री से इस मामले में परिवार की मदद करने का आग्रह किया। मोहम्मद निजामुद्दीन के पिता हसनुद्दीन ने यह भी बताया कि उनका बेटा वहां एमएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद सॉफ्टवेयर पेशेवर के तौर पर काम कर रहा था। 

यह भी पढ़ें:

नेपाल में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान कहां थे पूर्व पीएम ओली? अब सामने आई सच्चाई

पाकिस्तान में कुछ घंटों के भीतर हुए 2 भीषण बम विस्फोट, 8 की मौत; घायल हुए 23 लोग

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement