Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने की गाजा में युद्धविराम की मांग, बोलीं- 'भूख से मर रहे हैं लोग'

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने की गाजा में युद्धविराम की मांग, बोलीं- 'भूख से मर रहे हैं लोग'

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गाजा में तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया। उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों के बीच अमानवीय स्थितियों और मानवीय आपदा को कम करने के लिए सहायता के प्रवाह को बढ़ाने के लिए इजराइल पर दबाव डाला।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 04, 2024 10:42 IST, Updated : Mar 04, 2024 10:42 IST
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने की गाजा में युद्धविराम की मांग।- India TV Hindi
Image Source : REUTERS उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने की गाजा में युद्धविराम की मांग।

अलबामा: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गाजा में युद्ध विराम की मांग की है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गाजा में लोग भूख से मर रहे हैं। वहां के हालात बहुत ही खराब हैं। हमें गाजा में रहने वाले लोगों के लिए युद्धविराम लगाना चाहिए। कमला हैरिस ने कहा कि हम गाजा में हर दिन जो देख रहे हैं वह विनाशकारी है। हमने ऐसी रिपोर्टें देखी हैं कि लोग पत्तियां और पशुचारे खा रहे हैं। महिलाएं कम या बिना चिकित्सा देखभाल के कुपोषित बच्चों को जन्म दे रही हैं और बच्चे कुपोषण और निर्जलीकरण से मर रहे हैं। 

फिलिस्तीनियों पर हमले की निंदा

हैरिस ने आगे कहा कि 'मैंने कई बार कहा है कि बहुत सारे निर्दोष फिलिस्तीनी मारे गए हैं। अभी कुछ दिन पहले हमने देखा कि भूखे, हताश लोग कई हफ्तों तक सहायता नहीं पहुंचने के बाद अपने परिवारों के लिए भोजन लेने ट्रकों के पास पहुंचे। यहां उन्हें गोलीबारी और अराजकता का सामना करना पड़ा। उस भयावह त्रासदी के पीड़ितों और गाजा में उन सभी निर्दोष लोगों को लेकर हमारा दिल टूट गया है जो स्पष्ट रूप से एक मानवीय आपदा से पीड़ित हैं।'

गाजा में भूख से मर रहे हैं लोग

उन्होंने कहा कि 'गाजा में लोग भूख से मर रहे हैं, स्थितियां अमानवीय हैं और हमारी सामान्य मानवता हमें कार्य करने के लिए मजबूर करती है। जैसा कि राष्ट्रपति जो बिडेन ने शुक्रवार को कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका जरूरतमंद निर्दोष फिलिस्तीनियों को तत्काल अधिक जीवनरक्षक सहायता दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। कल, रक्षा विभाग ने मानवीय सहायता की अपनी पहली सुविधा एयरड्रॉप की। संयुक्त राज्य अमेरिका इन एयरड्रॉप्स को जारी रखेगा। हम सहायता पहुंचाने के लिए समुद्र के रास्ते एक नए मार्ग पर काम करेंगे।' 

इजराइल से की ये अपील

कमला हैरिस ने कहा कि 'इजरायली सरकार को सहायता के प्रवाह को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास करना चाहिए। उन्हें सहायता वितरण पर कोई अनावश्यक प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि मानवीय कर्मियों और काफिलों को निशाना न बनाया जाए। उन्हें गाजा में बुनियादी सेवाओं को बहाल करने और व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों तक अधिक भोजन, पानी और ईंधन पहुंच सके।'

(इनपुट- रॉयटर्स)

यह भी पढ़ें- 

निक्की हेली ने हासिल की पहली जीत, इस राज्य के प्राइमरी चुनाव में ट्रंप को हराया

अबू धाबी हिंदू मंदिर: पहले ही दिन दर्शन के लिए उमड़े 65 हजार से ज्यादा भक्त, देखें वीडियो

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement