क्या अडियाला जेल में हो चुकी है पूर्व पाक PM की हत्या? इमरान के बेटे ने सरकार से मांगा पिता के जीवित होने का सबूत
एशिया | Nov 29, 2025, 07:10 PM IST
इमरान खान मई 2023 से विभिन्न मामलों में अडियाला जेल में बंद हैं। पिछले डेढ़ साल में उनसे परिवार की मुलाकातें पहले ही बेहद सीमित कर दी गई थीं, लेकिन पिछले छह हफ्तों से पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने भी इस “अमानवीय एकांत कारावास” पर चिंता जताई है।