Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, बैंड पार्टी के 5 लोगों की मौत

बिहार में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, बैंड पार्टी के 5 लोगों की मौत

बिहार के कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में सोमवार को अल सुबह बालू से लदे ट्रक और ऑटो में टक्कर हो गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी मृतक एक बैंड पार्टी के सदस्य बताए जाते हैं।

Reported by: IANS
Published : Feb 22, 2021 11:31 am IST, Updated : Feb 22, 2021 11:31 am IST
बिहार में दर्दनाक...- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA बिहार में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, बैंड पार्टी के 5 लोगों की मौत

कटिहार (बिहार): बिहार के कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में सोमवार को अल सुबह बालू से लदे ट्रक और ऑटो में टक्कर हो गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी मृतक एक बैंड पार्टी के सदस्य बताए जाते हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर एक बालू से लदा ट्रक भागलपुर की तरफ से आ रहा था। खैरा मोड़ के पास ट्रक से चालक का नियंत्रण हट गया और विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।

पुलिस उपाधीक्षक अफाक अख्तर हुसैन ने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में पांच अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

हुसैन ने बताया कि मृतक सभी लोग एक बैंड पार्टी के सदस्य बताए जा रहे हैं जो एक ऑटो पर सवार होकर लौट रहे थे। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement