Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

बिहार के समस्तीपुर में जहरीली शराब से सेना और BSF के जवान समेत 4 की मौत

समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) मानवजीत सिंह ढिल्लों के अनुसार मृतकों में सेना के एक जवान और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक कर्मी समेत 4 लोग हैं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: November 06, 2021 19:09 IST
Samastipur, Samastipur BSF Liquor, Samastipur Army Liquor, Spurious Liquor- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बिहार में अवैध शराब के सेवन से सेना के एक जवान और बीएसएफ के एक कर्मी समेत 4 और लोगों की मौत हो गई।

समस्तीपुर/पटना: शराब पर प्रतिबंध वाले बिहार में शनिवार को अवैध शराब के सेवन से सेना के एक जवान और बीएसएफ के एक कर्मी समेत 4 और लोगों की मौत हो गई। बता दें कि दिवाली के बाद से राज्य के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब से करीब 40 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को मौत के नए मामले सूबे के समस्तीपुर जिले में सामने आए। इससे पहले गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण जिलों में जहरीली शराब पीने से कम से कम 33 लोगों की मौत हो चुकी है।

‘मृतकों में सेना का जवान और BSF कर्मी भी’

समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) मानवजीत सिंह ढिल्लों के अनुसार मृतकों में सेना के एक जवान और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक कर्मी समेत 4 लोग हैं। ये सभी पटोरी थाना क्षेत्र की रूपौली पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांवों के निवासी थे। ढिल्लों ने कहा, ‘बीमार होने वाले 2 व्यक्तियों का अभी एक अस्पताल में इलाज हो रहा है। हमें पता चला है कि वे सभी एक अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्होंने छुट्टी पर अपने घर आए सेना के जवान द्वारा लाई गई शराब का सेवन किया।’

‘विदेशी शराब की बोतल हुई बरामद’
ढिल्लों ने कहा कि एक जगह से भारत निर्मित विदेशी शराब की एक बोतल बरामद की गई, जहां लोगों ने शराब का सेवन किया गया था। शराब के नमूने के रासायनिक विश्लेषण के लिए फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) के अधिकारियों की एक टीम को बुलाया गया है। SP ने कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। बताया जाता है कि कुछ और लोगों ने शराब का सेवन किया था और शराब पीने के बाद वे बीमार हो गए। हम उनके परिवार के सदस्यों से पुलिस को मामले के बारे में सूचित करने का आग्रह करते हैं। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बीमारों का इलाज कराना है।’

‘प्रत्येक मृतक के परिजन को दिया जाए 10 लाख रुपये’
अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस बीच, युवा कांग्रेस के नेताओं के एक समूह ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि उन्होंने राज्यपाल को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि प्रत्येक मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाए क्योंकि ‘मौतें शराबबंदी को ठीक से लागू करने में राज्य सरकार की विफलता को उजागर करती हैं।’

ऋषि मिश्रा ने बीजेपी के मंत्री पर लगाए आरोप
पूर्व विधायक और पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में से एक, ऋषि मिश्रा ने आरोप लगाया, ‘सत्तारूढ़ गठबंधन में भागीदार भारतीय जनता पार्टी की भूमिका की भी जांच की जानी चाहिए। पूर्व में पार्टी के मंत्री के परिसरों से शराब बरामद की गई थी।’ इंदिरा गांधी कैबिनेट के प्रभावशाली सदस्य, दिवंगत ललित नारायण मिश्रा के पोते ऋषि मिश्रा राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य राम सूरत राय की ओर इशारा कर रहे थे। इस साल की शुरुआत में राय के अलग रह रहे भाई के स्वामित्व वाले परिसर से शराब बरामद की गई थी।

‘दोहरे रवैये को बेनकाब करने की जरूरत है’
नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सदस्य रह चुके मिश्रा ने कहा, ‘BJP बिहार में शराब पर प्रतिबंध को लेकर काफी उत्साहित थी, हालांकि उसने अपने शासन वाले किसी अन्य राज्य में शराबबंदी नहीं की है। इस दोहरे रवैये को बेनकाब करने की जरूरत है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement